बरौनी बिजली घर का लोकार्पण कार्यक्रम
बरौनी बिजली घर की नौवीं इकाई और बाढ़ बिजली घर के स्टेज एक की पहली इकाई का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे. दोनों बिजली घरों के लोकार्पण समारोह में सीएम के साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के अलावा एनटीपीसी के आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बरौनी बिजली घर की 250 मेगावाट तो बाढ़ में 660 मेगावाट की इकाई से व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो चुका है. दोनों बिजली घरों से बिहार को इसी महीने से बिजली मिलने लगी है.
आज भी जारी रहेगी मतगणना की प्रक्रिया
बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण के गतगणना की प्रक्रिया आज भी जारी रहेगी. वैसे तो कई जगहों पर रिजल्ट आ चुके हैं. जहां पर अभी तक परिणाम सामने नहीं आए हैं वहां पर मतगणना का कार्य जारी रहेगा. वैसे जीत के बाद कोई हंगामा ना करे इसपर प्रशासन की नजर है.
मुंबई से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए आसान होगा सफर
रेलवे ने मुंबई से भागलपुर तक चलने वाली ट्रेन को फिर से बहाल कर दिया है. जिससे साफतौर पर मुंबई से बिहार जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिकआरक्षित स्पेशल ट्रेन (वाया समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज) का संचालन मुंबई सेंट्रल से आज ले शुरू हो जाएगा.
शीतकालीन सत्र को लेकर अंदरखाने बन रही रणनीति
29 नवंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. महज 5 दिनों के इस सत्र में सबकी नजर इस बात पर है कि क्या महागठबंधन का बिखराव इस सत्र में नजर आएगा. विपक्ष की किस रणनीति के साथ उतरता है और सत्ता पक्ष उसको किस तरह से हैंडल करता है. वैसे रणनीति बनाने का कार्य अंदरखाने चल रहा है.
जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल जौनपुर में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बूथ अध्यक्षों समेत काशी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लगभग 29,500 बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर चुनावी रणनीति के बारे में बताएंगे.
पूरे प्रदेश में ठंड का दिखने लगा असर
पूरे बिहार में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा और भी गिरेगा. कोहरे के कारण विजिबलिटी कम हो जा रही है, जिससे लोगों को यात्रा करने में असुविधा हो रही है. गाड़ियों को काफी संभलकर चलाना पड़ रहा है.
पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बना लिए. टीम की ओर से विल यंग (75) और टॉम लैथम (50) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों ने 345 गेंदों पर 129 रनों की शानदार साझेदारी की. भारत से अभी भी कीवी टीम 216 रन पीछे है.