उपेंद्र कुशवाहा का बिहार दौरा जारी
जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने 10 जुलाई से बिहार के सभी जिलों के दौरे और प्रवास कार्यक्रम पर हैं. कुशवाहा ने पश्चिम चंपारण (West Champaran) से 10 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत की थी. पहले चरण में 25 जुलाई तक का उनका कार्यक्रम जारी हो गया है.
उपेंद्र कुशवाहा का बिहार दौरा जारी 10 दिनों के विशेष अभियान की शुरुआत
राजधानी पटना में टीकाकरण को लेकर गुरुवार से विशेष अभियान शुरू हो रहा है. इस विशेष अभियान के तहत पटना नगर निगम के 75 वार्डों में 10 दिन के लिए मिशन मोड में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. हर वार्ड में एक टीम के द्वारा 10 दिनों तक लगातार टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. लक्ष्य रखा गया है कि 25 जुलाई तक सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत टीकाकृत कर दिया जाए.
10 दिनों के विशेष अभियान की शुरुआत चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण
चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 16 जुलाई से होने जा रही है. यह यात्रा तीन दिवसीय होगी. आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में चिराग पासवान कटिहार, पूर्णिया और अररिया की जनता को संबोधित करेंगे और उनके बीच रहेंगे. ऐसे में संभावना है कि चिराग आज दिल्ली से पटना आएंगे.
चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण JDU प्रवक्ता रख रहे अपना पक्ष
जदयू के दो प्रवक्ता अलग-अलग विषयों पर प्रतिदिन 11 बजे से पार्टी और सरकार की उपलब्धियों को पेश कर रहे हैं. इस संदर्भ में पार्टी युवाओं के द्वारा वर्चुअल माध्यम से दिये गये सुझाव पर पार्टी उसे और सुलभ बनाने हेतु प्रयास करेगी.
JDU प्रवक्ता रख रहे अपना पक्ष वज्रपात के साथ बारिश की आशंका
बिहार के कई जिलों में लगातार मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वज्रपात के साथ बारिश की आशंका कोरोना केस में बढ़ोतरी
12 जुलाई को कोरोना के मामले में कमी देखी गयी थी. 24 घंटे में नए मरीजों का आंकड़ा 72 था. लेकिन पिछले दो दिनों से एक बार फिर आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. ऐसे में कोरोना की राज्य में क्या स्थिति रहेगी इसपर हमारी नजर रहेगी.
राज्य के कई जिलों में बाढ़
राज्य के कई जिलों में बाढ़ ने तांडव मचा रखा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं इनमें से कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि और कमी होने की भी संभावना जताई गई है. गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा नदी, महानंदा, कोशी और परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कई स्थानों पर ऊपर है.
राज्य के कई जिलों में बाढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी15 जुलाई को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद पीएम मोदी पहली बार काशी के दौरे पर जा रहे हैं. काशी दौरे में पीएम मोदी करीब 1600 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के काशी दौरे के दौरान लोगों को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की सौगात मिलेगी. पीएम मोदी गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू मैदान जाएंगे. जहां जनसभा से पहले ही 1583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात पीएम मोदी देंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज