बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PM मोदी के अमेरिकी दौरे से NDA में खुशी की लहर, बताया देश को गौरवान्वित करने वाला पल - BJP spokesperson Sanjay Tiger

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह कार्यक्रम राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सामरिक रूप से विश्व की राजनीति में नया अध्याय शुरू करने जैसा है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का कहना है कि पूरे 130 करोड़ भारतीयों के लिए यह गौरव का पल है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 26, 2019, 4:25 PM IST

पटना: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को मिल रहे सम्मान और अवार्ड से बिहार एनडीए के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि इस पर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर भी खूब चल रहा है. बीजेपी ने इसे देश के लिए गौरवान्वित होने वाला पल बताया है तो जेडीयू भी कह रही है कि प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया है. वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल इसपर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे.

'विपक्ष की टीका टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि अंदरूनी राजनीति के मद्देनजर राहुल गांधी और विरोधी दल के नेता जिस तरह की टीका टिप्पणी कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. अमेरिका में भारतीय मूल के लोग जो वहां की प्रगति और राजनीति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, उनकी हौसला अफजाई के लिए पीएम वहां जाते हैं. यह कार्यक्रम राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सामरिक रूप से विश्व की राजनीति में नया अध्याय शुरू करने जैसा है.

पेश है रिपोर्ट

'विश्व में भारत का लोहा मानने लगे लोग'
वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का कहना है कि पूरे 130 करोड़ भारतीयों के लिए यह गौरव का पल है. प्रधानमंत्री के दौरे और उनको जिस तरह सम्मान मिला, उससे हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया है. पूरे विश्व में लोग भारत का लोहा मानने लगे हैं. हालांकि उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि इस उपलब्धि पर भी कुछ लोगों के पेट में जरूर दर्द हो रहा है, जिसका इलाज संभव नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details