पटना:काफी खींचतान और सस्पेंस के बाद बीजेपी और जेडीयू ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा रविवार को की थी. अगले ही दिन एनडीए के प्रत्याशी पर्चा (JDU Candidate filed nomination for Rajya Sabha) भरने पहुंचे थे. हालांकि बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे (BJP Rajya Sabha candidate Satish Chandra Dubey) और शंभू शरण पटेल का नामांकन दस्तावेजों में खामी के चलते नहीं हो पाया. सिर्फ जेडीयू प्रत्याशी खीरू महतो (JDU candidate Khiru Mahto) ने पर्चा भरा. बता दें कि बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे को रिपीट किया है, वहीं गोपाल नारायण सिंह के स्थान पर शंभू शरण पटेल को मौका दिया है. दूसरी ओर जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्थान पर अपने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को उच्च भेजने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल से इस्तीफे के सवाल पर बोले बोले RCP सिंह- ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार
दिखाई एकजुटता:नामांकन के समय एनडीए ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. जेडीयू की ओर से खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे थे. वहीं बीजेपी के नेताओं का भी भरपूर जमावड़ा दिखा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य नेता मौदूज थे. सभी ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के दृश्य के जरिये एनडीए को दोनों घटक दलों में दूरियों की चर्चा पर विराम लगाने का प्रयास किया गया.
आरसीपी को लेकर बना हुआ था सस्पेंस:आपको बता दें कि आरसीपी सिंह की इस बार राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर काफी दिनों से सस्पेंस बना हुआ था. बिहार में राजनीतिक हलचल भी काफी बढ़ गई थी. आखिरकार उनका टिकट पार्टी ने काट ही दिया और खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया. पहले भी नीतीश कुमार ने कर्नाटक के अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाया था. जो बिहार से बाहर के हैं. एक बार फिर पार्टी ने अपने समर्पित कार्यकर्ता को मौका दिया है. वहीं आरसीपी सिंह के टिकट कटने से उनके समर्थक मायूस हैं.