पटना:बिहार के जिन इलाकों में कभी नक्सलियों की बंदूकें गूंजती थीं अब पर्यटकों से गुलजार होने वाला है. बिहार सरकार (Bihar government) प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर उन नक्सल प्रभावित इलाकों (Bihar Naxal Affected Areas) को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाना चाहती है. इसके लिए वन पर्यावरण विभाग (Forest Environment Department) लगातार कोशिश में जुटा है. तुतला भवानी को विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार है. पर्यटक जलप्रपात को निहारने के अलावा अदनान का भी लुत्फ उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
शाहाबाद के पहाड़ी इलाकों (Hilly areas of Shahabad) में दर्जनों प्राकृतिक रूप से खूबसूरत स्थल हैं, अगर उन्हें विकसित किया जाए तो वह पर्यटकों से गुलजार रहेगा. सरकार को राजस्व का भी लाभ होगा. मिसाल के तौर पर रोहतासगढ़ के ऐतिहासिक किले (Historic Fort of Rohtasgarh) को हजारों लोग देखना चाहते हैं लेकिन दुर्गम रास्ता होने के चलते लोग वहां पहुंच नहीं पाते. लंबे समय से बिहार वासियों को रोपवे का इंतजार है.