बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar MLC Election: सत्तारुढ़ NDA में सीट शेयरिंग पर बवाल, 1 सीट पर महागठबंधन में भी उबाल - NDA में बढ़ी तकरार

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC election) को लेकर यहां एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों में ही ठन गयी है. एक ओर जहां 1 सीट पर बीजेपी और जेडीयू ने तलवारें खींच गयी हैं, वहीं महागठबंधन के घटक दलों कांग्रेस और वाम ने आरजेडी को खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar MLC Election
Bihar MLC Election

By

Published : Jun 3, 2022, 9:53 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 7 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 2 जून से ही नॉमिनेशन शुरू हो गया है. 9 जून तक नॉमिनेशन होगा. 20 जून को चुनाव है. आरजेडी ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा (RJD Announces three candidates names) कर दी है. इसके कारण महागठबंधन के खेमे में काफी नाराजगी है. वहीं एनडीए में भी एक सीट को लेकर जदयू और बीजेपी के बीच विवाद (Controversy between JDU and BJP) बढ़ रहा है. बीजेपी ने कार्यसमिति की बैठक में 3 सीटों की दावेदारी की. जदयू की ओर से 2 सीटों पर दावेदारी की जा रही है. इसके कारण एक सीट दोनों दलों के बीच विवाद का मुद्दा बन गया है.

ये भी पढ़ें: माले और कांग्रेस ने बढ़ायी लालू की मुसीबत, कहा- 'एक सीट पर चाहिए हमारा उम्मीदवार'

एक सीट के लिए फंस रहा पेंच: बिहार विधान परिषद में 7 सीटों पर चुनाव होना है. अगले महीने सातों सीटें खाली हो रही हैं. 7 सीटों में से 4 सीट एनडीए को मिलना तय है. वहीं, 3 सीटें आरजेडी और उसके सहयोगियों को मिलेंगी. एनडीए को जो 4 सीटें मिलेंगी, उसमें से विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से बीजेपी को 2 सीटें आसानी से मिल जाएंगी. उसके बाद भी 15 वोट शेष रह जाएगा. दूसरी तरफ जदयू के 45 और एक निर्दलीय मिलाकर 46 विधायक हैं तो एक सीट आसानी से मिल जाएगा और उसके बाद भी 15 वोट शेष रह जाएगा.

राज्यसभा चुनाव में सतीश चंद्र दुबे की सीट को लेकर जदयू ने बीजेपी को सपोर्ट किया है. इसलिए जदयू की भी दूसरे सीट पर दावेदारी बनती है. हमारे वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने पार्टी का स्टैंड क्लियर कर दिया है. -अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग

सभी फैसले एनडीए में ही लिये जाते हैं. किसके खाते में कितनी सीटें जायेंगी, इसका फैसला एनडीए नेतृत्व द्वारा लिया जाना था लेकिन इस प्रकार बयान ठीक नहीं है. बीजेपी भी आरजेडी के रास्ते पर चलने की कोशिश कर रही है, जबकि जदयू की 2 सीटें बनती हैं.- अरविंद निषाद, प्रवक्ता जदयू.

एनडीए में विवाद मिटाने की कवायद: बिहार विधानसभा में 243 विधायक हैं. विधान परिषद के 1 सीट के लिए कम से कम 31 वोट चाहिए. आरजेडी के 76 विधायक हैं. उस हिसाब से 2 सीटें आसानी से मिल जायेंगी. उसके बाद 13 वोट शेष बच रहा रहा है. ऐसे में तीसरे सीट के लिए उसे सहयोगी की मदद चाहिए. यदि सहयोगियों में से कोई उम्मीदवार उतारता है तो चुनाव होना तय है. मामला काफी पेंचिदा हो जायेगा. दूसरी तरफ बीजेपी और जदयू को भी एक सीट को लेकर समझौता करना होगा ऐसे पहले भी जदयू बीजेपी के बीच आपसी तालमेल से मामलों का निपटारा किया जाता रहा है. दोनों दलों में इस बात को लेकर चर्चा भी हो रही है लेकिन फिलहाल एक सीट पर विवाद जरूर बना हुआ है.

देखें विशेष रिपोर्ट

वामदलों की मांग-19 प्लस 1 फार्मूले की मांग: वामदलों का यह कहना था कि राजद ने यह फैसला एकतरफा लिया और अपने स्तर से ही नामों की घोषणा कर दी. जबकि नीति के तहत देखा जाए तो एक सीट वामदलों की बनती है. वामदलों ने यहां तक कह दिया था कि इसके बारे में राजद के राष्ट्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा जाएगा और उनसे यह कहा जाएगा कि एक सीट वामदलों को दें. भाकपा माले के प्रवक्ता कुमार प्रवेश करते हैं कहते हैं 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में 19 प्लस 1 यानी कि 19 सीट विधानसभा की और एक सीट विधान परिषद की देने का वादा राजद की तरफ से वामदलों को किया गया था.

इस बीच बिहार विधान परिषद की पंचायत आधारित चुनाव हुए. राज्यसभा का चुनाव हुआ. इन सारे चुनावों में हमने राजद का पूरी तरीके से समर्थन किया। राजद को अपना वादा निभाना चाहिए लेकिन विधान परिषद की 3 सीटों पर उन्होंने एक तरफा फैसला लिया. इसके खिलाफ वामदलों की तरफ से राजद को पत्र भी लिखा गया है. कहा गया है सीपीआईएमएल इस फैसले से सहमत नहीं है. हम राजद की तरफ से उनके आधिकारिक जवाब का इंतजार कर रहे हैं. वह कब तक निर्णय लेते हैं और क्या जवाब होगा, इसका इंतजार है.

ये भी पढ़ें: बिना सलाह तीनों सीट पर RJD की घोषणा से माले खफा, विधान परिषद में मांगी एक सीट, समझें गणित

आरजेडी के जवाब का इंतजार:यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने वामदलों के साथ मिलकर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही है, इस पर कुमार प्रवेश ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है. थोड़ी सी अनबन कांग्रेस और राजद के बीच है. मिलाजुला करके एमएलसी सीट पर थोड़ी पेच फंसी हुई नजर आ रही है. अभी हम आरजेडी से यह चाहते हैं कि वह ऑफिशियल जवाब दें. जब तक उनका जवाब नहीं आता है हम वेट करेंगे. उनका जवाब आने के बाद ही हम कोई अगला कदम उठाएंगे.

वहीं, राजद की प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान कहती हैं, सब जानते हैं कि महागठबंधन बहुत मजबूत है. महागठबंधन ने चुनाव लड़ा था और महागठबंधन के साथ चुनाव लड़कर राजद नंबर वन पार्टी बना था. राजद के राष्ट्रीय नेतृत्व और इसके नेता बहुत मैच्योर हैं. उनको पता है कि कब क्या फैसले लेने हैं. तमाम पहलू पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव विचार करते हैं, निर्णय लेते हैं. माले और तमाम दलों को यह यकीन है कि हम कोई ऐसा फैसला नहीं लेंगे जिससे कि एनडीए को लाभ पहुंचे और बिहार की जनता को नुकसान हो.

'सामंतवादी सोच की जो लड़ाई हम लड़ रहे हैं, वह मजबूत होनी चाहिए. मुझे लगता है कि इसका निर्णय लिए जा चुका है और तस्वीर भी जल्द साफ हो जाएगी. माले व अन्य दलों को घबराने की जरुरत नहीं है. जो भी होगा, वह घर की बात है. इसका हल मिल-बैठकर निकाल लेंगे.'-सारिका पासवान, राजद की प्रदेश प्रवक्ता.

ये भी पढ़ें: लालू के तीन MLC उम्मीदवारों पर JDU का तंज- 'RJD की संस्कृति देने की नहीं बल्कि लेने वाली'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details