पटना:बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार एमएलसी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस चुनाव में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मतदान किया जाता है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास (Bihar Chief Electoral Officer HR Srinivas) ने बताया कि 9 मार्च से 16 मार्च तक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल
''चुनाव को लेकर प्रत्येक ब्लॉक में एक मतदान केंद्र बनाया गया है और बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत का नगर निगम में सम्मिलित होने के कारण इस बार मतदाताओं की संख्या में थोड़ी कमी आई है. साल 2015 में पंचायत प्रतिनिधियों के मतदान से चुने जाने वाले विधान परिषद के लिए पिछला चुनाव आयोजित किया गया था और तीसरी बार 1,39,000 के करीब मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है.''-एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार