बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के विधायक देखेंगे 'द कश्मीर फाइल्स', कांग्रेस की महिला विधायक बोलीं- हमें चाहिए 2 टिकट - the kashmir files Film in patna

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और उन पर हुए अत्याचार को लेकर बनी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजनीतिक पार्टियां भी इसमें कूद गयी हैं. सभी अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. इसी बीच बिहार में विधायकों को यह फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

The Kashmir Files
The Kashmir Files

By

Published : Mar 28, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 1:30 PM IST

पटना: द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर देश में राजनीति भी खूब हो रही है. एक पक्ष जहां इस फिल्म का हिमायती है तो दूसरा पक्ष इसे दो समुदायों में विभेद उत्पन्न करने वाला बताते हुए इसका विरोध कर रहा है. हालांकि इसी विवाद के बीच इस फिल्म ने भारी सफलता हासिल की है. आर्थिक रूप से भी यह फिल्म जबरदस्त सफल हुई है. कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. समूह में लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं. अब बिहार के विधायक भी 'द कश्मीर फाइल्स' (Bihar MLAs to watch The Kashmir Files) फिल्म देखेंगे. बिहार सरकार ने इसकी व्यवस्था मोना सिनेमा हॉल में की है.

ये भी पढ़ें: 'द कश्मीर फाइल्स' बिहार में टैक्स फ्री: BJP ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, लोगों से फिल्म देखने की अपील

महिला विधायकों को दो टिकट: बिहार के विधायकों को द कश्मीर फाइल्स दिखाए जाने की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि आज सभी विधायकों के लिए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद की ओर से व्यवस्था की गई है. यह खुशी की बात है. इस मामले में कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि महिला अकेले फिल्म देखने कैसे जाएगी. लिहाजा 2 टिकट दिये जायें. उनकी मांग पर विधान सभा अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री को दो टिकट मुहैया कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: The Kashmir Files: मांझी ने कहा- 'कश्मीर फाइल्स' आतंकियों की साजिश, फिल्म के निर्माताओं की जांच हो

फिल्म दिखाने का सदन में विरोध: उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि महिला विधायकों को दो टिकट दिये जाएंगे. वहीं, कश्मीर फाइल फिल्म दिखाए जाने का सदन में जमकर विरोध भी हुआ. वाम दल के विधायक वेल आकर हंगामा करने लगे. वाम दल के विधायकों ने फिल्म को नहीं दिखाए जाने और उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 28, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details