पटना:बिहार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह (Minister Sumit Kumar Singh) ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges)में इस बार जेईई मेंस के आधार पर ही छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा. उसके लिए पूरी तैयारी हो गई है. इस बार प्लेसमेंट सेल पर पूरा जोर दे रहे हैं. इस साल भी 27 लोगों को प्लेसमेंट सेल के माध्यम से रोजगार दिलवाया है. सुमित सिंह का यह भी कहना है कि जेईई मेंस के माध्यम से यदि सीटें इंजीनियरिंग कॉलेज की नहीं भरेंगी तो कई अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वायरल फीवर: अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, PHC में बच्चों के लिए ऑक्सीजन युक्त 5 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश
यह पूछे जाने पर कि क्या अलग से कोई टेस्ट लिया जाएगा, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि कई विकल्प हैं. बिहार सरकार का पूरा फोकस अब प्लेसमेंट सेल को लेकर भी है. पहले भी प्लेसमेंट सेल था लेकिन बहुत एक्टिव नहीं था. इस बार हम लोगों 27 छात्रों को प्लेसमेंट सेल के माध्यम से नौकरी दिलवाई है. आने वाले दिनों में प्लेसमेंट सेल के जरिये इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को बेहतर रोजगार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कार्य किया जा रहा है.
बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी की कमी को लेकर सवाल पूछे जाने पर मंत्री सुमित सिंह का कहना है कि अब अधिकांश कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो गए हैं. फैकल्टी की कमी है और बीपीएससी के माध्यम से हम लोग उसे दूर करने की कोशिश में लगे हैं.