बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश के मंत्री ने बोला हमला, कहा- 'पैसे लेकर टिकट देना RJD की परंपरा, जवाब दें तेजस्वी' - बीजेपी

पैसे लेकर चुनाव का टिकट देने के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब इस मामले को लेकर बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर.

Nitin Naveen
Nitin Naveen

By

Published : Sep 19, 2021, 1:22 PM IST

पटना: पटना के कोतवाली थाने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित 6 लोगों पर पैसे लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी कोटे से बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा है कि राजद (RJD) की शुरू से ये परम्परा रही है. वे पैसे लेकर ही टिकट देते हैं. उसी संस्कृति को तेजस्वी यादव जैसे नेता आगे बढ़ा रहे हैं. आज उसी का प्रतिफल है कि उन्हीं की पार्टी के नेता ने आरोप लगाकर मामला तक दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज

नितिन नवीन ने कहा कि जब मामला थाने तक गया है तो जांच जरूर होगी. जिला प्रशासन सत्यता की जांच करेगा. जिस तरह का आरोप लगा है, वह शर्म की बात है. तेजस्वी यादव को खुद आगे आकर इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. साथ ही जनता से माफी भी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस परंपरा को चलाने वाले राजद की पोल खुल चुकी है. उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के लोगों ने ये आरोप लगाया है. अब इससे बड़ी बात क्या होगी.

देखें वीडियो

यहां बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उनकी बहन व राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) सहित छह लोगों के खिलाफ दायर मामले में पटना सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवाद पत्र कोतवाली थाने को भेजा था. उसके आधार पर कोतवाली थानाध्यक्ष ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन पर सीधी टिप्पणी करने से बचे तेजस्वी, कहा- हर भाषा की होती है अपनी खूबसूरती

कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह का आरोप था कि भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने के लिए 15 जनवरी 2019 को उससे 5 करोड़ रुपए लिए गये थे. इसके बाद दूसरे को टिकट दे दिया. संजीव कुमार सिंह को विधानसभा के चुनाव में आरोप है कि लोकसभा चुनाव में राजद का टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये लिये गये. इस चुनाव में टिकट नहीं देने पर विधानसभा चुनाव में उन्हें गोपालपुर और उनके भाई को रुपौली सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया गया लेकिन नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: 'भोजपुरी-मगही का अपमान करने वाले हेमंत सोरेन का विरोध करेंगे तेजस्वी या सत्ता के लिए समझौता करेंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details