बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मंत्री नीरज बबलू का तंज, कहा- मांझी पर हो गया है उम्र का असर

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि मांझी के बयानों पर उम्र का असर दिखने लगा है. मंत्री ने और क्या कहा, पढ़ें पूरी खबर.

neeraj-kumar-bablu
neeraj-kumar-bablu

By

Published : Sep 26, 2021, 1:37 PM IST

पटना: बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मांझी एनडीए के नेता हैं. लेकिन आजकल जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं, वह ठीक नहीं है. अब उनकी बातों में उम्र का असर दिख रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग आज जातीय जनगणना (Caste Census) की बात कर रहे हैं, वो जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में क्यों नहीं कुछ बोल रहे हैं. वे नहीं जानते कि जनसंख्या जिस तरह बढ़ रही है, वो विस्फोटक है.

ये भी पढ़ें: 'जातीय जनगणना पर PM से दोबारा मिलना चाहिए, बात नहीं बनी तो बिहार सरकार खुद ले निर्णय'

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से पहले बिहार में अल्पसंख्यकों की आबादी की गणना होनी चाहिए क्योंकि उनकी संख्या कितना बढ़ी है. इसकी जानकारी भी सरकार को लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह उनकी जनसंख्या बढ़ी है, अब वो अल्पसंख्यक है या नहीं, इसकी जानकारी तो लोगों को होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सबसे पहले विचार होना चाहिए. उसके बाद जातीय जनगणना की बात की जानी चाहिए.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि जाति जनगणना को लेकर बिहार में सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए. फिर से प्रधानमंत्री को एक बार इस मुद्दे पर पुनर्विचार को कहा जाना चाहिए. निश्चित तौर पर मांझी के इस बयान को लेकर ही आज नीरज कुमार बबलू ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के बाद ही जातीय जनगणना पर कोई बात होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर लालू बोले- केंद्र का रुख दुखद, सियासत कर रहे हैं नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details