पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव (Bihar assembly by-election) के प्रचार में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) ने अलग-अलग प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने कहा कि कांग्रेस बोड़ो प्लेयर के सहारे उतर रही है. उसका कोई असर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी JAP: पप्पू यादव
बिहार में विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है. कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी ही जीतेंगे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
बिहार विधानसभा की 2 सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि बिहार में कांग्रेस अब समाप्त हो चुकी है. वह अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस बोडो प्लेयर के सहारे संघर्ष में आना चाहती है लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें:बिहार में महागठबंधन है लेकिन उसमें कांग्रेस है या नहीं ये तो वही बताएंगे: जगदानंद सिंह
नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के महंगाई को लेकर किए गए ट्वीट पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पास अब कोई काम नहीं बचा है. ट्वीट भी कोई दूसरा ही करता है. वहीं, तेजस्वी यादव के 2 सीटों के सहारे सरकार बनाने दावे पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
दोनों सीटें एनडीए (NDA) ही जीत रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव प्रचार में नहीं जाने पर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि स्थानीय नेता ही सक्षम है. बहुत ज्यादा प्रचार की वहां पर जरुरत नहीं है.
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि विपक्ष उपचुनाव में लड़ाई में भी नहीं रहेगा. पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गरीबों के लिए जो काम किया है, मुफ्त में अनाज दिया है. उनके विकास कार्यों से लोग प्रभावित हैं. विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. तेजस्वी यादव के दोनों सीटें जीतने के दावे पर कहा कि जीत एनडीए की होगी. वहां कोई लड़ाई नहीं है.
ये भी पढ़ें: पटना में गरजे कन्हैया, कहा- हम किसी की लकीर नहीं मिटाएंगे, अपनी खींच कर दिखाएंगे