वाराणसी/पटना :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी में लगी हुई हैं. विकासशील इंसान पार्टी यूपी में अपनी ताकत दिखाने के लिए हेलीकाप्टर रैली कर रही है. इसके तहत रामनगर के सुजाबाद में आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में बिहार के मंत्री एवं वीआईपी के संस्थापक मुकेश साहनी शामिल हुए. रैली में पूर्वांचल के कई जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 'लालू जी हमें दे दीजिए अपना आशीर्वाद, तेजस्वी तो तेजप्रताप को भी नहीं संभाल पा रहे हैं'
मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि हमने 2014 में निषाद आरक्षण आंदोलन के लिए निषाद विकास संघ का गठन कर बिहार में निषाद समाज को जोड़ने एवं जगाने का काम किया है. मंत्री ने आगे कहा कि हमने विगत 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में वीरांगना फूलन देवी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा विष्णुपुर में लगवाने के लिए भेजा, जिसे उत्तर प्रदेश के मुखिया के सारी प्रशासन ने लगाने से रोक दिया और प्रतिमाओं को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कहा हमने ठान लिया है कि योगी सरकार ने फूलन जी की 18 प्रतिमाएं नहीं लगाने दी और हम फूलन को घर-घर पहुंचाएंगे. उन्होंने बताया फूलन जी की 50,000 प्रतिमा उत्तर प्रदेश में लगाने के लिए बनकर तैयार हैं.