पटना: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर कटाक्ष (Minister Jivesh Sarkar attacked Lalu family) किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी लालू यादव की चिंता ज्यादा करे. उनकी सेहत खराब है. वो जमात पर छूटकर आये हैं. उनकी सजा माफ नहीं हुई है. पाप से मुक्त नहीं किया गया है. इसलिए उन्हें जितनी चिंता करनी है, लालू यादवकी सेहत की करें. आरजेडी लालू यादव के नाम पर चल रही है. जिस दिन लालू जी चल बसे, आरजेडी चल बसेगी. उन्होंने कहा कि मुझे भी लालू जी की चिंता है. मानव होने के नाते, वे बिहार के स्थापित नेता रहे हैं. 8 साल मुख्यमंत्री रहे हैं. सात साल पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार को चलाया. मेरी बड़ी श्रद्धा है उनके प्रति.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी पर बीजेपी का बड़ा हमला, कहा- 'लालू ने दिया था भूराबाल साफ करो का नारा..उनके बेटे मांग रहे माफी'
'हम तो भगवान से यही प्रार्थना करेंगे कि उनकी सेहत ठीक रहे और उनके पूरे परिवार को इश्वर सद्बुद्धी दे कि वे जमानत से छूटकर आये हैं, उनके सेहत का ध्यान रखें. मुकम्मल व्यवस्था करे. बुढ़ापे में पिता की सेवा करने का दायित्व का निर्वहन भी उनके बच्चे करें. लालू जी से भी प्रार्थना करेंगे कि आप इश्वर की अराधना करिये, प्रार्थना करिये.' -जीवेश मिश्रा, मंत्री, बिहार सरकार.