पटना:बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Minister Vijay Choudhary) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे देश में बिहार ही ऐसा राज्य है जहां (Bihar Legislature Session Claimed To Be Longest) कभी भी हम लोग छोटा सत्र नहीं चलाते हैं. इस बार बजट सत्र की (BUDGET SESSION OF BIHAR LEGISLATURE) शुरुआत 25 फरवरी से होगा और 31 मार्च तक चलेगा. इस सत्र के दौरान कई विभागों के बजट की चर्चा होती और बजट पास किया जाता है. यही कारण है कि सत्र को लंबा चलता है. विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन बिहार में कभी भी सत्र छोटा नहीं होता है और नियम के अनुसार हम लोग सदन की कार्यवाही को चलाते हैं. विधायक सदन को चलाने में सरकार की सहायता भी करते हैं.
ये भी पढ़ें-25 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी, एक क्लिक में जानें किस दिन क्या होगा
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला आए थे और सत्र को लेकर चर्चा हुई लेकिन लोकसभा स्पीकर या नेता प्रतिपक्ष ने सत्र छोटा होने की कोई बात नहीं कही है. उन्होंने कहा कि सदन की अपनी गरिमा होती है और उसके अनुसार बिहार में सत्र लगातार चलाए जा रहे हैं. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान को लेकर तरह तरह की बातें सत्ता पक्ष विपक्ष के लोग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह सब सिर्फ राजनीति है साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार भी बजट सत्र सुचारू ढंग से चलेगा और इसको लेकर हम विपक्ष के सहयोग का भी अपेक्षा करते हैं.