बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानमंडल का बजट सत्र : ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर होगी चर्चा, सरकार सदन से कराएगी पास - bihar legislature budget session

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है. सरकार उद्योग विभाग के बजट को सदन से पास भी कराएगी. आज भी विधानसभा में विपक्ष की ओर से हंगामा करने का अनुमान लगाया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

bihar legislature
bihar legislature

By

Published : Mar 15, 2022, 10:43 AM IST

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (bihar legislature budget session) चल रहा है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन है. विधानसभा में प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर होगा. संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. आज ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण कार्य विभाग सहित कई विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी और सरकार सदन से बजट को ही पास करवाएगी.

ये भी पढ़ें - VIDEO : बिहार विधानसभा में आगबबूला हुए CM नीतीश, बोले- आप खुलेआम कर रहे संविधान का उल्लंघन

इन विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर :विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से शुरू होगी. आज प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग खान भूतत्व विभाग एससी/एसटी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, जलवायु परिवर्तन विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे. संबंधित विभाग के मंत्री उसका जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल और ध्यान कर्षण भी होगा. जिसमें सरकार की तरफ से जवाब होगा.

इन विभागों पर होगी चर्चा :दूसरे हाफ में ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. ग्रामीण विकास विभाग के बजट को सरकार पास भी कराएगी. बजट सत्र के दौरान लगातार विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. कल विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच भी गरमा गरम बहस हुई थी. ऐसे में आज भी सदन हंगामेदार होने के आसार हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details