पटना :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (bihar legislature budget session) चल रहा है. 2 दिनों की छुट्टी के बाद आज बिहार विधानसभा का बजट सत्र प्रश्नकाल से शुरू होगा. कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर होगा. आज बजट पर भी चर्चा होगी. उद्योग विभाग सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद सरकार का उत्तर भी होगा और फिर सरकार उद्योग विभाग के बजट को सदन से पास भी कराएगी. विपक्षी सदस्य सरकार को आज भी कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें - बिहार विधानसभा में हंगामा मामले में आचार समिति ने सौंपी रिपोर्ट, विधायकों पर कार्रवाई की अनुशंसा
इन विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर :बिहार विधानसभा में 11:00 बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज गृह विभाग, वाणिज्य कर विभाग, वित्त विभाग, निगरानी विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईटी विभाग और निर्वाचन विभाग के प्रश्नों का उत्तर प्रभारी मंत्री देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल होगा और ध्यान कर्षण भी जिसमें सदस्यों के प्रश्नों का सरकार जवाब देगी.