बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा में बजट पर होगी चर्चा, भागलपुर ब्लास्ट सहित रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

बिहार विधनमंडल के बजट सत्र का आज पांचवां दिन (bihar legislature budget session) है. भागलपुर में बीती रात विस्फोट हुआ है. ऐसे में आज विधानसभा में विपक्ष की ओर से हंगामा करने का अनुमान लगाया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

BUDGET SESSION
BUDGET SESSION

By

Published : Mar 4, 2022, 9:36 AM IST

पटना :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (budget session fifth day) चल रहा है. बिहार विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल में आज कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर होगा. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद सरकार की तरफ से उत्तर भी दिया जाएगा. ऐसे सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. बिहार विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत 11 बजे से होगी.

ये भी पढ़ें - लालू अंदाज में तेजस्वी ने सुनाई मुल्ला नसीरुद्दीन की कहानी, पूछा- 'अगर विकास हुआ तो बिहार पिछड़ा क्यों?'

इन विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर : विधानसभा में प्रश्नकाल में आज ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. संबंधित विभाग के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और ध्यानार्षण भी होगा. ध्यानकर्षण में भी सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर सरकार देगी. दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बिहार के बजट पर आज भी चर्चा होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य भाग लेंगे. चर्चा के बाद सरकार की तरफ से विपक्षी सदस्यों के उठाए गए सवाल का जवाब भी दी जाएगी और फिर सरकार सदन से बजट को पास कराएगी.



रोजगार के मुद्दे पर घेरेगा विपक्ष : बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हुआ है और यह 31 मार्च तक चलेगा. आज विधानसभा सत्र का पांचवा दिन है. लगातार विपक्ष सरकार को रोजगार के मुद्दे पर देने की कोशिश कर रहा है. बजट पर चर्चा के दौरान भी सरकार से 20 लाख रोजगार के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं इसको लेकर विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इसके साथ ही कई मुद्दों पर माले, कांग्रेस और आरजेडी के सदस्य सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें - भागलपुर में भीषण ब्लास्ट, जमींदोज हुए मकान से अब तक 5 शव बरामद

भागलपुर का मुद्दा सदन में गूंजेगा :बिहार के भागलपुर में भीषण विस्फोट हुआ है. रात करीब 11 बजे हुए इस विस्फोट में अभी तक 7 लोगों के मारे जाने और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक में विस्फोट हुआ. कयास लगाया जा रहा है कि इसको लेकर भी विपक्ष अपनी आवाज बुलंद कर सकता है. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details