पटना :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (budget session sixth day) चल रहा है. बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज भी प्रश्नकाल से शुरू होगा. प्रश्नकाल में कई विभागों के प्रश्नों का मंत्री जवाब देंगे. वहीं विभागीय बजट पर भी चर्चा होगी. आज जल संसाधन, पीएचइडी सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर भी होगा. बिहार विधानसभा का बजट सत्र लगातार हंगामेदार हो रहा है. आज भी कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें - 36 अरब से ज्यादा का बजट विधानसभा से पारित, कृषि मंत्री बोले- 'हमने हासिल की कई उपलब्धियां'
इन विभागों के होंगे प्रश्नोत्तर :प्रश्नकाल की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. प्रश्नकाल में आज ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और ध्यान कर्षण भी होगा जिसमें प्रश्नों का मंत्री जवाब देंगे.