पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव की सरगर्मी तेज (Bihar Legislative Council Elections) है. सभी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अनिल शर्मा और हरि साहनी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान अनिल शर्मा बीजेपी प्रदेश कार्यालय (Patna BJP State Office) पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. मौके पर मौजूद अनिल शर्मा ने कहा कि हम जैसे मामूली कार्यकर्ता को पार्टी ने जो सम्मान दिया है. इसके लिए हम केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं. हम लगातार संगठन का कार्य करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-एमएलसी चुनाव : भाजपा ने तीन राज्यों में की उम्मीदवारों की घोषणा, देखें लिस्ट
'पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है. कार्यकर्ताओं में भी काफी खुशी है, और कार्यकर्ता का हम शुरू से सम्मान करते रहे हैं. पार्टी ने हमें जो दायित्व दिया है, उसका हम पूरी तरह से निर्वहन करेंगे. साथ ही पार्टी आगे बढ़े, कार्यकर्ताओं को सम्मान मिले, इन सब बातों का ध्यान रखेंगे. हम एक ही बात सब से कहना चाहते हैं कि पार्टी का जो आदेश मिला है, जो दायित्व दिया है, उसको पूरी निष्ठा के साथ हम निर्वहन करेंगे.'-अनिल शर्मा, बीजेपी विधान परिषद उम्मीदवार
21 जुलाई को समाप्त होगा 7 सदस्यों का कार्यकाल: गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है, जिनमें विधायकों द्वारा निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 27 है. इसी 27 में से सात सीटें 21 जुलाई को खाली हो रही हैं. विधान परिषद में इसके अलावा स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भी छह-छह यानी कुल 12 सदस्य चुन कर आते हैं. वहीं, स्थानीय निकायों से 24 और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्टता रखने वाले 12 सदस्यों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है.