पटना: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर नाम वापसी के बाद चुनाव आयोग ने चार अप्रैल को मतदान कराने की तैयारियां तेज कर दी है. बिहार चुनाव आयोग (ईसीबी) ने एमएलसी चुनाव बैलेट पेपर के जरिए कराने का फैसला किया है. एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार चुनाव आयोग किसी भी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह नहीं देगा. एक अधिकारी ने बताया कि, मतपत्रों में उम्मीदवारों के नाम, उनकी तस्वीरें, उसके बाद पार्टी का नाम और एक खाली बॉक्स होता है जहां मतदाता विशेष उम्मीदवारों के पक्ष में अपना वोट डालते हैं.
ये भी पढ़ें - Bihar MLC Election: 11 सीटों के लिए JDU के प्रभारी और पर्यवेक्षक नियुक्त, देखें लिस्ट
ईसीबी ने उम्मीदवारों के लिए (MLC elections 2022) एक ग्रेडिंग प्रणाली भी पेश की है. यदि मतदाताओं के पास कई विकल्प हैं, तो वे एक विकल्प संख्या 1 से 5 का भी उल्लेख कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, मतदाता केवल बैंगनी रंग के स्केच पेन से ही अपना वोट डाल सकते हैं. अन्य पेन, पेंसिल, बॉल पेन की अनुमति नहीं है. अंगूठे के निशान, उंगलियों के निशान या हस्ताक्षर भी प्रतिबंधित हैं. ईसीबी बिहार में 24 सीटों के लिए एमएलसी चुनाव कर रहा है और 187 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान चार अप्रैल को होना है.