बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का फेक Facebook ID बना मांगे जा रहे पैसे

फेसबुक से ठगी करने वालों ने इस बार बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह को निशाना बनाया है. उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस मामले में उन्होंने सचिवालय थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Awadhesh Narayan Singh Fake Facebook ID
Awadhesh Narayan Singh Fake Facebook ID

By

Published : Dec 17, 2021, 11:03 PM IST

पटना: अपराधियों ने बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Chairman) के सभापति अवधेश नारायण सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी ( Awadhesh Narayan Singh Fake Facebook ID) बना लिया है. इस फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर फेसबुक पर कई पोस्ट भी किए गए हैं. इस मामले में बिहार विधान परिषद के सभापति की ओर से सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Patna Metro Project: कैसे दौड़ेगी 2024 तक पटना में मेट्रो, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई पूरी

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपने फेसबुक आईडी पर लोगों से अपील की है कि किसी ने उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बना ली है. मेरे नाम से कोई भी व्यक्ति पैसे के लेनदेने की बातें करे तो पैसे न दें. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई विधायक, मंत्रियों और अफसरों के नाम का फर्जी फेसबुक बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

फर्जी फेसबुक आईडी से पैसे की मांग

इस बार साइबर ठगों ने विधान परिषद के सभापति के नाम का फर्जी फेसबुक आईडी बना लिया है और लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं. इसके बाद उनके जानने वालों ने उन्हें सूचित किया. तब जाकर उन्होंने सचिवालय थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में विरोधी दलों के दिग्गज नेताओं के बेटों का 'नीतीश प्रेम', ऐसे लगेगी सियासी नैया पार!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details