बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के श्रम विभाग ने कामगारों के अकाउंट में भेजे 1 करोड़ रुपये - bihar labor department

बिहार सरकार सूबे के कामगारों और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है. श्रमिकों को आर्थिक मदद दिया जा रहा है. श्रम संसाधन विभाग की ओर से अन्य कई तरह के कार्य किये जा रहे हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट.

jivesh
jivesh

By

Published : Aug 17, 2021, 5:59 PM IST

पटना:बिहार (Bihar) के श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Department) में सूबे के कामगारों एवं शिल्पकारों के लिए विशेष सहायता देने का प्रवधान है. सरकार द्वारा बिहार के असंगठित क्षेत्र के कामगारों एवं शिल्पकारों को सबल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. विभागीय मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Minister Jivesh Kumar Mishra) ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के दुर्घटनाग्रस्त (Bihar State Migrant Workers Accident Grant) होने और गंभीर बीमारी का उपचार कराने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार कामगारों को समय पर राशि के भुगतान को लेकर प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर JDU में दो फाड़, नीतीश और RCP के अलग-अलग सुर!

इस कड़ी में आपको बताते चलें कि शताब्दी कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना के तहत एक करोड़ चार लाख बारह हजार पांच सौ रुपये लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित किये गये हैं. मंत्री ने बताया कि प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभ दिए जाने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. राज्य में स्वनियोजित व स्व-रोजगार आदि से जुड़े हैं अथवा वैसे कामगार जो अन्य असंगठित क्षेत्रों में जीविकाेपार्जन कर रहे हैं, उन्हें समय पर राशि का भुगतान करने को लेकर कार्य किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

जो कामगार दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, उन्हें 180 दिनों के अंदर पूर्णत: एवं प्रत्यक्ष रूप से शारीरिक क्षति के कारण या मृत्यु होने पर उनके परिजन को लाभ दिया जाता है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक दुर्घटना में मृत्य होने वाले कामगारों के परिजनों को 76 लाख, आंशिक रूप से प्रभावित होने वाले 1 लाख 87 हजार 5 सौ, स्वभाविक मृत्यु होने पर 26 लाख 10 हजार और असाध्य रोग के लिए 15 हजार रुपए लाभार्थियों के खाते में हस्तांरित किये गये हैं. इसके साथ ही कामगारों को बीमा और पेंशन योजना से जोड़ने का किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में कितने बिहारी फंसे हैं? CM नीतीश बोले- 'नहीं पता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details