पटना: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षाएं(विज्ञान और कला) आज यानी सोमवार से शुरू हो गई है. इस वर्ष परीक्षा में राज्य भर के कुल 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. राज्य भर में कुल 1,473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पटना जिले में 84 केंद्र बनाए गए हैं.
स्कूल बंद होने से नहीं हो पा रही थी पढ़ाई
बता दें कि कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा लेने वाला यह पहला शिक्षा बोर्ड है. पहले दिन की पहली पाली में फिजिक्स का पेपर है. दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा होनी है. छात्रों ने कहा कि स्कूल बंदरहने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पाई है. लेकिन छात्र फिर भी परीक्षा देने आ रहे हैं. राज्य भर में कुल 13.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.