बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Board Inter Exam 2021: आज से 1473 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू - इंटर की परीक्षाएं शुरू

बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई है. जिले में कुल 84 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस बार ठंड के कहर को देखते हुए छात्र-छात्राओं को जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति दी गई है.

इंटर की परीक्षा शुरू
इंटर की परीक्षा शुरू

By

Published : Feb 1, 2021, 10:51 AM IST

पटना: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षाएं(विज्ञान और कला) आज यानी सोमवार से शुरू हो गई है. इस वर्ष परीक्षा में राज्य भर के कुल 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. राज्य भर में कुल 1,473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पटना जिले में 84 केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हुए छात्र.

स्कूल बंद होने से नहीं हो पा रही थी पढ़ाई
बता दें कि कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा लेने वाला यह पहला शिक्षा बोर्ड है. पहले दिन की पहली पाली में फिजिक्स का पेपर है. दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा होनी है. छात्रों ने कहा कि स्कूल बंदरहने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पाई है. लेकिन छात्र फिर भी परीक्षा देने आ रहे हैं. राज्य भर में कुल 13.50 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हुए छात्र.

इसे भी पढ़ें:पटना में 2 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी शराब जब्त, 8 गिरफ्तार

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे छात्रों ने कहा कि-
कोरोना संक्रमण की वजह से 2020 में सभी स्कूल कोचिंग संस्थान बंद थे. लेकिन हमारी पढ़ाई ऑनलाइन के माध्यम से हो रही थी. इसके अलावा हम लोग घर पर ही पढ़ाई कर रहे थे.- छात्र

देखें रिपोर्ट.

जूता-मोजा पहनकर आने की छूट
बढ़ती ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों को इस बार जूता-मोजा पहनकर आने की छूट दी गई है. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30, द्वितीय पाली 1:45 से शुरू होगी. प्रथम पाली में फिजिक्स और द्वितीय पाली में पॉलिटिकल साइंस और वोकेशनल हिंदी की परीक्षा आयोजित की जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details