पटना:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Bihar Inter exam 2022) प्रदेश भर में 1 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके लिए बिहार बोर्ड ने प्रदेश भर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. परीक्षा में इस बार 13,45,939 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इसमें 6,48,518 छात्राएं और 6,97,421 छात्र शामिल हैं. परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 78856 परीक्षार्थी पटना जिले में परीक्षा देंगे. जिसमें 33817 छात्राएं और 41039 छात्र शामिल है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination board) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष भी विद्यार्थियों के हित में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में शत-प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. यानी जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न पूछे जाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 2022 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है.
ये भी पढ़ें: 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'
यह कंट्रोल रूम 31 जनवरी सुबह 6:00 बजे से 14 फरवरी शाम 6:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. परीक्षा संचालन के क्रम में कोई समस्या होने पर छात्र समिति के कंट्रोल रूम के कांटेक्ट नंबर 0612- 2232227, 2230051 पर संपर्क कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करने के लिए कटिबद्ध है. इसके तहत इंटरमीडिएट परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्देश है. इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था है. 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर की व्यवस्था की गई है.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के लिए कपड़े का एक घेरा बनाया जाएगा जिसके अंदर फ्रिस्किंग होगी. परीक्षा केंद्र पर हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. परीक्षा कक्ष में न्यूनतम 2 वीक्षक तैनात रहेंगे. वह यह परीक्षा शुरू होने के पहले घोषणा पत्र देंगे कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा कर ली गई है. उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं है. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी और शिक्षक के लिए मोबाइल फोन अंदर ले जाने की मनाही है.
ये भी पढ़ें: RJD के बयान पर कांग्रेस का पलटवार- 'नहीं मिली सम्मानजनक सीट तो अकेले लड़ेंगे विधान परिषद का चुनाव'
परीक्षा केंद्र के भीतर केंद्र अधीक्षक के सहयोग हेतु जो भी शिक्षक व अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, वह भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे. प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थियों की फोटो का मिलान करने के बाद ही वीक्षक परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए अलाउ करेंगे. यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो जाता है या घर पर छूट जाता है तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर रौल सीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी. इसकी सूचना केंद्र अधीक्षक को बोर्ड को देनी होगी.