पटनाःडॉक्टरों को लेकर दिए गए योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) के बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) द्वारा ओपीडी सेवा (OPD services) 4 घंटे के लिए बंद करने के आह्वान का असर बिहार (Bihar) में देखने को मिला. शुक्रवार के दिन आईएमए (IMA) के आह्वान के कारण प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों (Govt & pvt. Hospitals) में सुबह 8:30 से दिन के 12:30 तक ओपीडी सेवाएं बंद रहीं.
इसे भी पढ़ेंःबाबा रामदेव के बयान से नाराज डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, अस्पतालों में OPD बंद, भटकते रहे मरीज
पटना में आईएमए भवन पर भी धरना
वहीं इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी जिलों के कार्यालय पर डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन (Doctors Protest) किया. इस दौरान डॉक्टरों ने जमकर बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित आईएमए भवन पर भी आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया और अपने ऊपर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग की.
बाब रामदेव पर कार्रवाई की मांग
इस दौरान आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सरस्वती ने बाबा रामदेव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव पहले योग सिखाया करते थे और अब योग सिखाते सिखाते पूरी तरह से व्यवसाई बन चुके हैं. उन्होने कहा कि बाबा तेल, मसाला, सब्जी, कपड़े बेचते-बेचते अब आयुर्वेद की दवाइयां भी बेच रहे हैं. जबकि उनके पास आयुर्वेद का कोई डिग्री नहीं है.
उन्होंने सरकार से मांग की कि बाबा रामदेव को उनके गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य को लेकर एपिडेमिक डिजीज एक्ट कानून(Epidemic Disease Act Law) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए .