बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार के 6 IAS अधिकारी 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग के लिए जाएंगे मसूरी - पटना न्यूज

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी (Bihar IAS Officers Will Be Trained In LBSNAA Mussoorie) में बिहार के 6 आईएएस अधिकारी अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण 4 में भाग लेने जाएंगे. जाने वाले अधिकारियों प्रभार दूसरे अधिकारियों को दिया गया है. 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग होगी. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के 6 IAS अधिकारी लेंगे ट्रेनिंग
बिहार के 6 IAS अधिकारी लेंगे ट्रेनिंग

By

Published : Jul 7, 2022, 6:23 PM IST

पटना:लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमीमसूरी (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration Mussoorie) में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए प्रस्तावित अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण 4 में भाग लेने बिहार से 6 आईएएस अधिकारी जाएंगे. 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग होगी. जाने वाले पदाधिकारियों में भवन निर्माण विभाग के सचिव और आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि भी हैं. कुमार रवि के पास प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम और कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र को कुमार रवि के विभाग का प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी के बेटे को लगी गोली, मौत

LBSNAA में प्रशिक्षण लेने जाएंगे बिहार के 6 IAS अधिकारी : जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) को आयुक्त पटना प्रमंडल का प्रभार दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष का प्रभार देखने वाले बाला मुरुगन डी भी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे. अरविंद कुमार चौधरी प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग को इनके विभाग का प्रभार दिया गया है. वहीं तकनीकी सेवा आयोग का प्रभाव राजेश्वर प्रसाद सिंह को दिया गया है जो सदस्य बिहार तकनीकी सेवा आयोग हैं. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त साथ ही मुंगेर प्रमंडल का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहे दया निधान पांडे भी ट्रेनिंग में जाएंगे और इनका प्रभाव जिला पदाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन को दिया गया है.

दूसरे को दिया गया प्रभार : निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण विनोद सिंह गुंजियाल भी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे और इनका विभाग आंतरिक व्यवस्था के माध्यम से की गई है. प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड दिनेश कुमार भी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे और इनके विभाग का आंतरिक व्यवस्था के माध्यम से व्यवस्था की गई है. अपर सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग दीपक आनंद भी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे और इनके विभाग की व्यवस्था संबंधित विभाग अपनी आंतरिक व्यवस्था से करेगा. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी 6 आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग और इनके विभाग की जो व्यवस्था की गई है जिन अधिकारियों को प्रभार दिया गया है. उसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.

LBSNAA में दी जाती है IAS की ट्रेनिंग :आईएएस की ट्रेनिंग ( (IAS Training) की शुरुआत मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में फाउंडेशन कोर्स से होती है. जिसमें आईएएस अफसर (IAS Officer) के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के अलावा IPAS, IFS और IRS के लिए चुने गए अधिकारी भी शामिल होते हैं. इस कोर्स में बेसिक एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल (Basic Administrative Skills) सिखाए जाते हैं. जिनसे रूबरू होना हर सिविल सेवा के अधिकारी के लिए आवश्यक होता है.

ये भी पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामला: लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए IAS रामविलास यादव

ये भी पढ़ें-NDMC में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, माली बनता था नकली IAS अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details