पटना:लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमीमसूरी (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration Mussoorie) में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के लिए प्रस्तावित अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण 4 में भाग लेने बिहार से 6 आईएएस अधिकारी जाएंगे. 18 जुलाई से 12 अगस्त तक ट्रेनिंग होगी. जाने वाले पदाधिकारियों में भवन निर्माण विभाग के सचिव और आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि भी हैं. कुमार रवि के पास प्रबंध निदेशक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम और कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग का भी प्रभार है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र को कुमार रवि के विभाग का प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी के बेटे को लगी गोली, मौत
LBSNAA में प्रशिक्षण लेने जाएंगे बिहार के 6 IAS अधिकारी : जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) को आयुक्त पटना प्रमंडल का प्रभार दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष का प्रभार देखने वाले बाला मुरुगन डी भी प्रशिक्षण के लिए जाएंगे. अरविंद कुमार चौधरी प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग को इनके विभाग का प्रभार दिया गया है. वहीं तकनीकी सेवा आयोग का प्रभाव राजेश्वर प्रसाद सिंह को दिया गया है जो सदस्य बिहार तकनीकी सेवा आयोग हैं. भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त साथ ही मुंगेर प्रमंडल का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहे दया निधान पांडे भी ट्रेनिंग में जाएंगे और इनका प्रभाव जिला पदाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन को दिया गया है.