पटनाःकोरोनाकी दूसरी लहर थम चुकी है और सरकार राहत का सांस ले रही है. दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजनको लेकर त्राहिमाम की स्थिति थी. ऐसे में मदद के तौर पर बिहार को इस दौरान बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर से मेडिकल इक्विपमेंट हासिल हुए हैं. ऐसे में सरकार के लिए इन मेडिकल इक्विपमेंट को अस्पतालों तक पहुंचाना और उसे मेंटेन रखना बड़ी चुनौती है. इसी को लेकर बिहार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने इटीवी से बात की है. उन्होंने कहा कि जरुरतों के हिसाब से उपकरणों को प्रखंड, जिला और मेडिकल काॅलेजों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंःPMCH और IGIMS के भरोसे बिहार के मरीज, केवल फाइलों में हैं गांव के स्वास्थ्य केंद्र
बड़े पैमाने पर बिहार को स्वास्थ्य उपकरण मिले
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेच ने कहा कि संक्रमण के दोरान बिहार को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर से मेडिकल उपकर मिले हैं. सबसे ज्यादा केन्द्र की सरकार की ओर से सहायता बिहार सरकार को मिली है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन और इसके प्लांट लगाने, . दवाइयों का एलोकेशन करने करने, टीके की उपलब्धता हो.. ये सारी सुविधाएं केन्द्र सरकार की ओर से मिली है. साथ ही बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांद तक सुविधाओँ के पहुंचाया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो उपकरण हमें मिल रहे हैं उनका अलग -अलग स्थानों पर उपयोग है. कुछ का उपयोंग मेडिकल काॅलेजों के सतर पर हे, कुछ का सदर अस्पतालों के स्तर पर है तो कुळ का प्रखंड स्तर के अस्पतालों के स्तर पर उपयोग है. जिन अस्पतालों में जिस तरह के उपकरणों को लेकर आवश्यकता है, वैसे उपकरण वहां पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.