पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा हैं. केंद्र पर चिकित्सकों, परिचारिकाओं और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी के तहत 89 मेडिकल ऑफिसर की संविदा के आधार पर नियुक्ति (Medical Officers Appointed on Contract Basis) की गई है.
ये भी पढ़ें: मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली
उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त मेडिकल ऑफिसरों को 31 दिसम्बर तक अपने-अपने आवंटित जिलाें में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पांडेय ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले स्लम इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (National Urban Health Mission) के तहत चयनित शहरों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. फिलहाल प्रदेश में 104 केंद्र संचालित हो रहे है. इसकी संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है ताकि शहरी इलाके के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुगमतापूर्वक और शीघ्र इलाज मुहैया हो सके.