बिहार

bihar

ETV Bharat / city

संविदा के आधार पर 89 मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति- मंगल पांडेय - ईटीवी न्यूज

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा हैं. चिकित्सकों, परिचारिकाओं और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है लोगों को सुगमतापूर्वक और शीघ्र इलाज मुहैया हो सके.

Mangal Pandey
Mangal Pandey

By

Published : Dec 19, 2021, 4:12 PM IST

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा हैं. केंद्र पर चिकित्सकों, परिचारिकाओं और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी के तहत 89 मेडिकल ऑफिसर की संविदा के आधार पर नियुक्ति (Medical Officers Appointed on Contract Basis) की गई है.

ये भी पढ़ें: मांझी ने पहले ब्राह्मणों को दी गाली.. सफाई के बाद मांगी माफी... फिर देवी-देवताओं को दी गाली

उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त मेडिकल ऑफिसरों को 31 दिसम्बर तक अपने-अपने आवंटित जिलाें में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पांडेय ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले स्लम इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (National Urban Health Mission) के तहत चयनित शहरों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. फिलहाल प्रदेश में 104 केंद्र संचालित हो रहे है. इसकी संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है ताकि शहरी इलाके के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुगमतापूर्वक और शीघ्र इलाज मुहैया हो सके.

पांडेय ने कहा कि केंद्र में सामान्य ओपीडी, प्रसव पूर्व जांच, ब्लड प्रेशर, पैथोलॉजिकल जांच, दवाइयां और परिवार नियोजन की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. यहां पर मरीजों को इलाज और दवाइयां मुफ्त में दी जाती हैं. कोरोना काल में भी प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए मरीजों का इलाज किया गया. कोरोना से बचाव को लेकर केंद्रों को मॉडल टीकाकरण केंद्र भी बनाया गया

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र पर इलाज कराने वाले मरीजों की तादाद वर्ष दर वर्ष बढ़ती जा रही है. इसलिए शहरी इलाके के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की प्रक्रिया चल रही. पहले से संचालित केंद्र सुदृढ़ किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'औकात' विवाद में कूदी अक्षरा सिंह, कहा- आओ एक-एक करके.. सबसे फरिया लेंगे

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details