पटना: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona in Bihar) दस्तक दे चुकी है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर तबादले (Bihar health department officers transferred) किए हैं. मेडिकल सेवा को दुरुस्त बनाने के लिए नए अधिकारियों की तैनाती प्रमुख पदों पर की है. 5 जिलों में नए सिविल सर्जन भी तैनात किये गये हैं. 5 निदेशक प्रमुख स्तर के पदाधिकारियों और पांच जिलों में नए सिविल सर्जनों की तैनाती की गई है. कुल 13 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है.
ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, जानें नवजातों की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डॉ. वीरकुंवर सिंह को निदेशक प्रमुख (मानसिक रोग, आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं औषधि नियंत्रण), वैशाली की सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा को निदेशक प्रमुख (प्रशासन), डॉ. अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा को निदेशक प्रमुख, (प्रशिक्षण, विशेषज्ञ चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा), क्षेत्रीय अपर निदेशक, मुजफ्फरपुर डॉ. राकेश चंद्र वर्मा को निदेशक प्रमुख, (रोग नियंत्रण, लोक स्वास्थ्य, पारा मेडिकल्स), अररिया के सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद गुप्ता को निदेशक प्रमुख (परिवार कल्याण, मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं नर्सिंग) के पद पर तैनात किया गया है.