बिहार

bihar

ETV Bharat / city

परीक्षार्थी ने कॉपी में क्यों लिखा- 'कॉल मी सर, अर्थशास्त्र की बातें फोन पर होंगी' - ईटीवी न्यूज

परीक्षार्थियों ने इस बार ग्रेजुएशन पार्ट थ्री की कॉपियों (Bihar graduation part three examinee) में पास कराने के लिए अजब-गजब बातें लिखी हैं. किसी ने लिखा कि कोरोना संक्रमित हो गया था इसलिए पढ़ाई नहीं कर सका, तो किसी ने बताया कि स्मार्ट फोन नहीं है. इसलिए ऑनलाइन क्लास नहीं कर सका. एक परीक्षार्थी ने तो परीक्षक से कॉल कर बात करने की गुजारिश तक की है. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar graduation part three examinee
Bihar graduation part three examinee

By

Published : Mar 2, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Mar 2, 2022, 10:36 AM IST

पटना:परीक्षा को लेकर चुटकुले (jokes about exam) आम हैं. आज कल सोशल मीडिया पर इस प्रकार के चुटकुलों की बाढ़ सी रहती है. यहां हम जो बताने जा रहे हैं, वह भले ही आपको चुटकुला लगे लेकिन यह सच्चाई है. ग्रेजुएशन पार्ट थ्री की कॉपियों में पास कराने के लिए परीक्षार्थियों ने अजब-गजब बातें लिखी हैं जिसे पढ़कर आप लोटपोट हो जायेंगे. कई परीक्षार्थियों ने अजीब गुजारिश की (Strange requests from students) है. एक परीक्षार्थी ने लिखा है, ‘प्लीज पास कर दीजिएगा. कॉल मी सर, अर्थशास्त्र की बाकी बातें फोन पर होंगी’.

बता दें कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University) में पार्ट थ्री की कॉपियां को जांचने का काम इन दिनों चल रहा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में पार्ट थ्री के नतीजे घोषित होंगे. कॉपी जांचने का काम काफी तेजी से चल रहा है. परीक्षा विभाग के मुताबिक, आधी से ज्यादा कॉपियां जांची जा चुकी हैं. इस बार 55 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. कॉपियां जांचने का काम खत्म होते ही रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:मद्य निषेध कांस्टेबल Exam में सर्वर डाउन, परीक्षा के बाद ली गई बायोमेट्रिक, गड़बड़ी की आशंका में हंगामा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षक बताते हैं, 'इस बार की कॉपियां जांचने के दौरान यह बात समझ में आती है कि कोरोना महामारी ने शिक्षा को बुरी तरह प्रभावित किया है. कॉपियों में जवाब बेहद गलत मिल रहे हैं. जो इशारा कर रहे हैं कि विद्यार्थियों ने पढ़ाई ठीक से नहीं की है. कई कॉपियों में परीक्षार्थियों ने इस बाबत अलग से नोट भी लिखा है.'

ये भी पढ़ें: CSBC Bihar Constable Exam: जहानाबाद में नकल करते 5 अभ्यार्थी पकड़ाए, FIR दर्ज

कोई लिखता है कि वह कोरोना की चपेट में आ गया था. इस वजह से पढ़ाई नहीं कर सका. कृपया कॉपी जांचते समय इसका ख्याल रखा जाये. परीक्षक ने बताया कि ऐसी ही एक दूसरी कॉपी में एक छात्र ने लिखा था, ‘सर, हमारी पढ़ाई ऑनलाइन हो रही थी और स्मार्ट फोन घर में नहीं होने के कारण हम पढ़ नहीं सकें, पास कर दीजिएगा. इसी रिजल्ट पर मेरा भविष्य टिका है.’

ये भी पढ़ें: BSEB ने जारी किए डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर का Result, एक क्लिक में देखें

इसी परीक्षक ने बताया कि एक कॉपी में एक छात्र ने आधे-अधूरे जवाब लिखे थे लेकिन अपना मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में लिखा था. अर्थशास्त्र की इस कॉपी में अपने फोन नंबर के साथ उस छात्र ने लिखा था, ‘प्लीज पास कर दीजिएगा. कॉल मी सर, अर्थशास्त्र की बाकी बातें फोन पर होंगी’. परीक्षक कहते हैं कि संभव है कि कई बच्चे वाकई कोरोना से प्रभावित हुए होंगे. कई बच्चों के पास स्मार्ट फोन नहीं होंगे लेकिन अब उनकी कॉपियों में हम क्या कर सकते हैं?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 2, 2022, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details