पटना:बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) को पीएमओ (PMO) की ओर से दिल्ली तलब किए जाने से सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलों का बाजार गरम हो गया है. राज्यपाल दोपहर 2 बजकर 35 मिनट की इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
हाल के दिनों में बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए हैं. पहले मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) के कुलपति पर धांधली का मामला सामने आया. अब मौलाना मजहरुल हक में टेंडर में धांधली का मामला सामने आया है. नए नियुक्त कुलपति ने प्रभारी कुलपति एसपी सिंह के फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं. राज्यपाल ने मंगलवार को गंभीर आरोपों में घिरे मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को सर्वश्रेष्ठ कुलपति के रूप में सम्मानित किया था और इसे लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पीएमओ ने बिहार राज्यपाल को तलब किया है. राजभवन और सरकार की बीच बढ़ी दूरियों को भी इसकी वजह माना जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी राज्यपाल के रिश्ते असहज बताए जा रहे हैं. राज्यपाल को दिल्ली बुलाये जाने की खबर के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है. बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर राजभवन के विवादों में घिरने के बाद राज्यपाल फागू चौहान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-कुलपति भ्रष्टाचार विवाद के बीच आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलेंगे राज्यपाल फागू चौहान
बता दें कि हाल के दिनों में बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर हुए हैं. इस बीच बिहार के राज्यपाल फागू चौहान दिल्ली में पीएम मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. 23 नवंबर को राजभवन में चांसलर अवार्ड समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन शिक्षा विभाग की तरफ से समारोह में कोई शामिल नहीं हुआ. वीसी विवाद में सरकार और राजभवन के बीच कड़वाहट दिखने लगी है.