बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी लोगों को क्रिसमस की बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शांति, प्रेम एवं करुणा का है, जो संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है.

christmas
christmas

By

Published : Dec 24, 2020, 10:17 PM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शांति, प्रेम एवं करुणा का है, जो संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए है. प्रभु यीशु मसीह के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि क्रिसमस का पर्व राज्यवासियों में प्रेम, सद्भाव के साथ-साथ सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएगा.

प्रभु यीशु के संदेशों का अनुसरण करने की जरूरत

राज्यपाल फागू चौहान ने क्रिसमस के अवसर पर सभी बिहारवासियों और देशवासियों को बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रभु यीशु की कृपा से सब के जीवन में सुख, शांति और संतुष्टि बनी रहे. राज्यपाल ने कहा कि क्रिसमस के दिन हमें प्रभु यीशु के भाईचारा, दयालुता, प्रेम और करुणा के संदेशों का अनुसरण करने के लिए संकल्पित होना चाहिए. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी राज्यवासी सुविकसित और समृद्ध बिहार के नव निर्माण हेतु प्रतिबद्ध होंगे और क्रिसमस राज्यवासियों में सुख, शांति और संपन्नता समाहित करेगा.

कोरोना से सभी को सचेत रहने की जरूरत

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितांत आवश्यक है. अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतें. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details