पटना:राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेहोलीकी प्रदेश और देशवासियों को (Bihar GOVERNOR And Cm Congratulate On Holi)बधाई दी है. सीएम नीतीश ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि रंगो के त्यौहार होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्यौहार राज्य वासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा. यह पवित्र त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम सद्भाव का व्यवहार रखते हैं. होली में लोग आपस में मिलकर खुशियां मनाते हैं. मुख्यमंत्री ने (CM Nitish Kumar)होली का त्यौहार प्रेम, आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल फागू चौहान से मिले विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, होली की दी बधाई
होली पर राज्यपाल फागू चौहान का संदेश:राज्यपाल फागू चौहान ने अपने संदेश में कहा कि होली असत्य पर सत्य और दुराचार पर सदाचार की विजय का पर्व है. यह त्यौहार समाज में एकता, प्रेम, भाईचारा, सद्भावना और शांति का संदेश देता है. राज्यपाल ने राज्य वासियों से इस त्यौहार को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की अपील की. राज्यपाल ने कामना कि रंग, उमंग और आनंद का यह त्यौहार होली समस्त बिहार वासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए तथा उनके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करें.