पटना: राज्य में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने अपनी कमर कस ली है. राज्य के अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई तरह की कवायद में लगे हैं. एक तरफ वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को लेकर लगातार कई नियम लागू किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ ई वेस्ट को लेकर सरकार जल्द ही विभिन्न कंपनियों पर सख्ती की तैयारी कर रही है.
ई वेस्ट को लेकर सरकार ने कसी कमर, मोबाइल और लैपटॉप कंपनियों पर होगी सख्ती
राज्य में लगातार ई वेस्ट की समस्या बढ़ रही है. नियम कानून लागू होने के बाद भी मोबाइल और कंप्यूटर कंपनियां इसे लेकर गंभीर नहीं है. ई वेस्ट के कारण ना सिर्फ कचरे की समस्या बढ़ रही है, बल्कि रेडिएशन का खतरा भी बढ़ गया है.
रेडिएशन का खतरा
ई वेस्ट यानी इलेक्ट्रॉनिक कचरा को लेकर जिम्मेदार अधिकारी लोगों को जागरूक करने में नाकाम साबित हुए हैं. इस कारण राज्य में लगातार ई वेस्ट की समस्या बढ़ रही है. नियम कानून लागू होने के बाद भी मोबाइल और कंप्यूटर कंपनियां इसे लेकर गंभीर नहीं है. ई वेस्ट के कारण ना सिर्फ कचरे की समस्या बढ़ रही है, बल्कि रेडिएशन का खतरा भी बढ़ गया है. अब इसे लेकर राज्य के वन और पर्यावरण विभाग सक्रिय दिख रहे हैं. इसके साथ ही अभी तक जितने भी कानून बने हैं. उसे कड़ाई से लागू कराने की तैयारी चल रही है.
प्रतिनिधियों संग करेंगे बैठक
वन पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि एक महत्वपूर्ण बैठक के जरिए, सभी मोबाइल कंपनियों और लैपटॉप कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ चर्चा की जाएगी. बैठक में उन्हें नियम कानूनों को कड़ाई से लागू करने की हिदायत दी जाएगी.