पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ( Sushil Modi ) ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 444 करोड़ रुपये की जिस पीएम मित्र योजना ( PM Mitra Yojna ) को मंजूरी दी है, उसके अन्तर्गत भागलपुर में भी मेगा टेक्सटाइल पार्क ( Mega Textile Park ) के लिए बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए.
बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने 444 करोड़ रुपये की जिस पीएम मित्र योजना को मंजूरी दी है, उससे देश में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए कि इस योजना के अन्तर्गत भागलपुर में भी एक टेक्सटाइल पार्क बने। मेगा पार्क बनने से वस्त्र एवं परिधान सेक्टर में 7 लाख लोगों को सीधे और 14 लाख युवाओं को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.