बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बड़ी खबर : सुशांत सिंह मामले में बिहार सरकार ने की CBI जांच की अनुशंसा - CBI probe in Sushant Singh Rajput Suicide case

सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले में बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी गई है. मुंबई पुलिस के असहयोग के बाद से परिवार ने सीएम से मांग की थी.

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

By

Published : Aug 4, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Aug 4, 2020, 12:55 PM IST

पटना:सुशांत आत्महत्या मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा कर दी है. दरअसल, सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बाद सरकार ने सीबीआई की अनुशंसा कर दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, 'सुशांत के पिता केके सिंह का कसेंट मिलते ही, मैंने पुलिस महानिदेशक को इस मामले की कागजी कार्रवाई करने और सीबीआई की अनुशंसा करने के कागजात तैयार करने के निर्देश दिए हैं.'

उन्होंने कहा कि यह मांग सभी की थी और सुशांत के पिता ने जो पटना में मामला दर्ज करवाया था, उसकी जांच यहां की पुलिस मुंबई जाकर कर रही थी लेकिन मुंबई में यहां की टीम को सहयोग नहीं मिल रहा था. ऐसे में सभी लोगों की मांग सीबीआई जांच की थी.

सीबीआई का दायरा बड़ा है: सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि, 'आशा है कि जल्द ही इस मामले को सीबीअई टेकल करेगा और जांच करेगी. सीबीआई का दायरा बड़ा है.'

अब दूध का दूध और पानी हो जाएगा: सुशांत के भाई

इधर, सुशांत के भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब इस मामले में दूध का दूध और पानी हो जाएगा.

राजीव नगर थाने में केस दर्ज
लंबे वक्त से इस मामले में पेंच उलझता जा रहा था. विपक्ष के कई नेताओं ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. अभिनेता के पिता केके सिंह ने राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर केस दर्ज की थी. इसके बाद 4 सदस्यीय बिहार पुलिस की टीम मुंबई रवाना हुई. मुंबई पुलिस के बिहार की टीम को सहयोग नहीं करने की बात सामने आई.

इसे भी पढ़ें-सुशांत सिंह सुसाइड मामले को लेकर चिराग पासवान ने CM नीतीश से फोन पर की थी बात, CBI जांच की मांग

मामले के अहम बिंदु:-

  • सोमवार को ही विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान सभी दलों ने एक साथ सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी.
  • सुशांत के पिता भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
  • इस मामले की मुंबई पुलिस के साथ-साथ पटना पुलिस भी जांच कर रही है.
  • इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है.
  • सुशांत सिंह की 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास में संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी.
  • हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है.

सेंट्रल एसपी विनय तिवारी किए गए क्वारंटीन
इसके बाद रविवार को पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी के मुंबई पहुंचते ही उन्हें जबरन बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया, जिससे मामला और गरमा गया. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस संदर्भ में सोमवार को हाई लेवल बैठक की. जिसके बाद बीएमसी को लेटर भेजा गया. आखिरकार सीएम ने अपने कहे अनुसार परिवार की मांग पर सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है.

इसे भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला: छानबीन करने मुंबई गई पटना पुलिस ने 3 लोगों से की पूछताछ

केके सिंह ने मुंबई पुलिस को घेरा
इससे पहले पिता केके सिंह सामने आकर कहते नजर आए थे कि उन्हें बेटे की जान के खतरे का अंदेशा था. इसीलिए फरवरी में ही मुंबई पुलिस से सहयोग मांगा था लेकिन मामले में कोई मदद नहीं की गई. केके सिंह ने अपने बयान के हक में पुलिस और अपने कई चैट पेश किए थे. हालांकि, इस दावे पर मुंबई पुलिस ने कहा कि परिवार ने फरवरी में ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई थी.

इसे भी पढ़ें-SSR मामला : CBI जांच को लेकर अब तक किसने क्या कहा था, एक क्लिक में जानिए

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का बयान
इससे पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमारे 4 अफसर भी मुंबई में छुप गए हैं, अब मैं अपने किसी अफसर को मुंबई नहीं भेजूंगा. मुझे डर है मैं भी मुंबई जाऊंगा तो मुझे भी होम क्वारंटाइन कर लिया जाएगा. मुंबई पुलिस की मंशा साफ है कि हमें काम नहीं करने देंगे. गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि आज हम बैठक कर फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है. आज हम अपने वकील से भी बात करेंगे.

Last Updated : Aug 4, 2020, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details