बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में बाढ़ से कृषि क्षेत्र को लगभग 1000 करोड़ का नुकसान, 867 करोड़ की बांटी गई राहत राशि

बिहार में बाढ़ से लगभग 1000 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसको लेकर राज्य सरकार ने अनुदान की स्वीकृति दे दी है. बता दें कि बाढ़ से 31 जिले के 294 प्रखंडों में लगभग 79.31 लाख आबादी प्रभावित हुई थी. पढ़ें रिपोर्ट...

बाढ़
बाढ़

By

Published : Oct 18, 2021, 8:26 PM IST

पटनाः बिहार सरकार (Bihar Government) इस साल आई बाढ़ (Flood in Bihar) के कारण खेतीबाड़ी को हुए नुकसान के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये अनुदान की राशि प्रभावित कृषकों को देगी. जानकारी दें कि इस वर्ष मॉनसून अवधि के दौरान राज्य में चार चरणों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई. बाढ़ से कुल 31 जिले के कुल 294 प्रखंडों में लगभग 79.31 लाख आबादी प्रभावित हुई है. बाढ़ पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ कुल 88 बाढ़ राहत शिविर संचालित किये गये थे.

ये भी पढ़ें-भारी बारिश से नालंदा के इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

इसके अतिरिक्त 1956 सामुदायिक रसोईयों का भी संचालन किया गया है. जिसके माध्यम से दिन-रात मिलाकर लगभग 2 करोड़ 10 लाख लोगों (थाली की संख्या) को भोजन कराया गया. बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिए 19 एनडीआरएफ तथा 17 एसडीआरएफ टीमों को लगाया गया.

आनुग्रहिक राहत (Gratuitous Relief) राशि का भुगतान अब तक 14,46,377 बाढ़ प्रभावित परिवारों को हुआ. आनुग्रहिक राहत (GR) की राशि के रूप में प्रति परिवार 6000 रुपए की दर से कुल 867.83 करोड़ रुपए (आठ सौ सड़सठ करोड़ तेरासी लाख) की राशि के भुगतान की कार्रवाई की गई है. शेष बचे हुए लगभग 1 लाख 50 हजार परिवारों में से योग्य परिवारों को भी जांचोपरांत आनुग्रहिक राशि (GR) का भुगतान 25 अक्टूबर 2021 तक कर दिया जाएगा.

अनुग्रह अनुदान का भुगतान बाढ़ से मृत 60 व्यक्तियों के निकटतम संबंधियों को 4 लाख रुपए प्रति मृतक की दर से कुल 2.40 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है. कृषि विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के अनसार बाढ़ से विभिन्न जिलों के अंतर्गत लगभग 6.64 लाख हेक्टेयर में लगी फसल क्षतिग्रस्त हुई है. प्रभावित कृषकों को कृषि इनपुट अनुदान के भुगतान के लिए 902.08 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी है.

बाढ़ से एवं जल जमाव के फलस्वरूप फसल नहीं लगने के कारण 1.41 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि परती रह गयी है. संबंधित किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी के भुगतान के लिए 96.03 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी है. इसके मुताबिक कुल मिलाकर कृषि को 998.11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

बाढ़ से प्रभावित पशुओं के लिए दवा एवं चारा की समुचित व्यवस्था की गई. साथ ही 95 मृत पशुओं के मालिकों को अनुग्रह अनुदान के रूप में कुल 28.40 लाख रुपए का भुगतान किया गया. क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मति हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जल संसाधन विभाग को 300 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है. इसके अतिरिक्त भी जल संसाधन विभाग द्वारा 283 करोड़ रुपए का बाढ़ निरोधक कार्य कराया गया है. इसके साथ ही बाढ़ से विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर सड़क क्षतिग्रस्त हुए, जिसकी मरम्मति का कार्य कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार में बाढ़ से हुआ काफी नुकसान, क्षति का किया जा रहा है आंकलनः जल संसाधन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details