बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार को मिला स्कॉच गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड, प्रधान सचिव ने कहा- जन सुलभ बनाने के लिए होंगे तेजी से प्रयास - सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार

बिहार को स्कॉच गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड (Scotch Governance Gold Award to Bihar) मिलने पर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार (Chanchal Kumar) ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि लोक सेवाओं की ऑनलाइन प्रदायगी और ई-गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए आगे और भी तेजी से कोशिश की जाएगी.

Bihar gets Skoch Governance Gold Award
Bihar gets Skoch Governance Gold Award

By

Published : Nov 13, 2021, 9:34 PM IST

पटना:लोक सेवाओं की ऑनलाइन प्रदायगी और ई-गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए बिहार को स्कॉच गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड (Scotch Governance Gold Award to Bihar) मिला है. दरअसल, राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को नियत समय-सीमा में लोक सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2011 से सम्पूर्ण राज्य में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना एवं मार्गदर्शन में लोक सेवाओं की प्रदायगी में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने तथा जन भागीदारी के उद्देश्य से बिहार में ई-गवर्नेस को बढ़ावा दिया गया है. जिससे आम लोगों को काफी सुविधा मिली है.

ये भी पढ़ें: "बिहार में 'हिडन सोर्स ऑफ फंड कलेक्शन' का जरिया बना शराबबंदी"

सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाओं को पूरे तौर पर ऑनलाइन किया गया है. इन सेवाओं की प्रदायगी में उच्चतर तकनीक के उपयोग से अब प्रमाण पत्र की सेवाओं को पाने के ऑनलाइन उपयोग कर्ताओं की संख्या लगभग 90% से अधिक हो गई है. 'बिहार ई-लोक सेवा' के रूप में अपनाए गए इस नवाचार की अनूठी विशेषताओं और सफलताओं को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करते हुए 13 नवंबर 2021 को वर्चुअल रूप से आयोजित 75 वें स्कॉच समिट में बिहार को गवर्नेस गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है और इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन को यह पुरस्कार दिया गया है. स्कॉच अवार्ड गुड गवर्नेस और सार्वजनिक सेवा प्रदायगी के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है.

इस पुरस्कार के प्राप्त होने पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के मिशन निदेशक और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार (Chanchal Kumar) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लोक सेवाओं की प्रदायगी को और जन सुलभ बनाने के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने इसके लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की अपर मिशन निदेशक डॉ. प्रतिमा और पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह पुरस्कार लोक सेवाओं की ऑनलाइन प्रदायगी में जुड़े सभी अधिकारियों और आई.टी. सपोर्ट स्टाफ की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है और इससे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM ने किया बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन, कहा- 'बच्चों को काफी कुछ सीखने का मिलेगा मौका'

ABOUT THE AUTHOR

...view details