पटना:बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास (Former IPS Amitabh Kumar Das) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर यूपी के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) की गिरफ्तारी की निंदा की है.
ये भी पढ़ें: बिहार में प्रेमी जोड़ी की हत्या कर शव को तालाब में फेंका!
अमिताभ दास ने पत्र में लिखा कि 27 अगस्त 2021 को सोशल मीडिया पर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हुआ है. अमिताभ ठाकुर के साथ यूपी पुलिस ने गुंडों जैसा व्यवहार किया है. उन्हें चप्पल पहनने की भी अनुमति नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें: बिहार में सड़क का उद्घाटन...BJP नेताओं को आमंत्रण...लेकिन पोस्टर से नीतीश की फोटो गायब
दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. अमिताभ दास ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में मेरे बैच 1994 के कई आईपीएस अधिकारी तैनात हैं. उन्होंने मुझे बताया कि आप (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) ठाकुर यानी राजपूत अपराधियों को खुलकर संरक्षण दे रहे हैं. इसी वजह से माफिया डॉन राजा भैया (Raja Bhaiya) के विरुद्ध कोई कार्रवाई उत्तर प्रदेश में नहीं होती है.
अमिताभ दास ने पत्र में लिखा है कि राजा भैया को संरक्षण और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी बताती है कि उत्तर प्रदेश में माफिया राज है. मेरा विनम्र सुझाव है कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यदि थोड़ी सी भी लज्जा बची हो तो चुल्लू भर गंगाजल में डूब कर मरें.
ये भी पढ़ें: बिहार : जदयू के विधायक को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से हुआ 'प्यार', कहा- आई लव यू