पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मैदान में 1463 उम्मीदवारों डटे हुए हैं. दूसरे चरण की 94 सीटों पर खड़े 1463 उम्मीदवारों में से 502 प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इनमें से 389 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. यह गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं और इसमें पांच साल से उससे अधिक की सजा हो सकती है.
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, आरजेडी के 56 उम्मीदवारों में से 64 प्रतिशत यानी 36 उम्मीदवारों ने चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है और 28 उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं. वहीं बीजेपी के 46 उम्मीदवारों में से 29 ने आपराधिक मामले की जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, 20 प्रत्याशियों ने गंभीर आपराधिक मामले अपने हलफनामे में बताए हैं.
इधर, एलजेपी के 52 उम्मीदवारों में से 28 ने आपराधिक मामले जबकि 24 ने गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. कांग्रेस की बात की जाए तो, इसके 24 उम्मीदवारों में से 14 ने, बीएसपी के 33 में से 16 ने, जेडीयू के 43 में से 20 उम्मीदवारों ने अपने-अपने हलफनामे में आपराधिक मामलों की घोषणा की है. रिपोर्ट के अनुसार, बीएसपी के 14, कांग्रेस के 10 और जेडीयू के 15 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है.