पटना: बिहार चुनाव 2020 के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस विजन डॉक्यूमेंट में बीजेपी ने वादा किया कि बिहार में रहने वाले हर व्यक्ति को कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा. बीजेपी के इस वादे पर आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने निशाना साधा है.
बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा पत्र जारी किया. उसमें ये प्रमुखता से कहा गया है कि बिहार में हर किसी को फ्री में कोरोना का टीका दिया जाएगा. जिसके बाद आरजेडी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है! बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते!'
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. यही वजह है कि उन्हें अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए वित्त मंत्री को बुलाना पड़ा. तेजस्वी वे सवाल कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण को पहले बताना चाहिए कि बिहार को जो विशेष राज्य का दर्ज और पैकेज की बात की गई थी उसका क्या हुआ?