बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी लंबित मुकदमे की रिपोर्ट आयोग को सौंपे अधिकारी- निर्वाचन विभाग

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जांच पूरी कर विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले आयोग को सभी जिलों से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन मामलों की पड़ताल पूरी हो गई है, उनकी रिपोर्ट आ चुकी है.

Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections

By

Published : Aug 30, 2020, 12:51 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आयोग की तैयारियां जारी है. राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा सूबे के सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने अधिकारियों को सभी लंबित मुकदमे की रिपोर्ट आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है.

लंबित मामले निपटाने का आदेश
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव से संबंधित जितने भी मुकदमे दर्ज हुए हैं उसकी जांच पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोर्ट में 1 हजार 110 मामले
बैजूनाथ सिंह ने कहा कि अधिकारियों को जांच पूरी कर विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले आयोग को सभी जिलों से रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन मामलों की पड़ताल पूरी हो गई है, उनकी रिपोर्ट आ चुकी है. वर्तमान में 1 हजार 110 मामले कोर्ट में है.

मुकदमे के मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट भेजें डीएम
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोर्ट में चल रहे मामले पर आयोग ने कोई समय सीमा तय नहीं की है. लेकिन जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि वह जिला के जज के साथ मीटिंग कर मुकदमे के मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट भेजें.

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल 1144 मुकदमे दर्ज
जिलावार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल 1144 मुकदमे दर्ज हुए. 31 मामलों पर पुलिस अनुसंधान पूरा हो चुका है. 3 मामलों पर पुलिस की तफ्तीश चल रही है. 1 हजार 110 मामले कोर्ट में लंबित है.

जिलावार कुल मुकदमे की संख्या:-

जिला कुल मुकदमे
पश्चिम चंपारण 20
पूर्वी चंपारण 91
शिवहर 09
सीतामढ़ी 52
मधुबनी 35
सुपौल 30
अररिया 29
किशनगंज 17
पूर्णिया 08
जिला कुल मुकदमे
कटिहार 11
मधेपुरा 11
सहरसा 23
दरभंगा 19
मुजफ्फरपुर 63
गोपालगंज 11
सिवान 14
वैशाली 33
समस्तीपुर 48
जिला कुल मुकदमे
बेगूसराय 11
खगड़िया 35
भागलपुर 50
बांका 10
मुंगेर 17
लखीसराय 10
शेखपुरा 16
नालंदा 36
पटना 42
जिला कुल मुकदमे
भोजपुर 128
बक्सर 38
कैमूर 20
रोहतास 14
अरवल 11
जहानाबाद 10
औरंगाबाद 21
गया 16
नवादा 19
जिला कुल मुकदमे
जमुई 06
नवगछिया 46
बगहा 18

ABOUT THE AUTHOR

...view details