पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है. इस फेज में 17 जिले की 94 सीट पर वोटिंग होगी, जिसमें 1463 उम्मीदवारों की किस्मत दांव है. दूसरे चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना जिले की विधानसभा सीट पर मतदान होना है.
बिहार विधानसभा का दूसरा चरण कई मायनों में खास है. इस चरण में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव वैशाली के राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं, इनके बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर से ताल ठोक रहे हैं.
2015 में एक तिहाई सीट पर राजद का कब्जा
दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 2015 में करीब एक तिहाई पर राजद ने कब्जा किया था. इस बार राजद ने इस चरण में 56 उम्मीदवार उतारे हैं जिसमें इनकी 31 सीटों पर इन्होंने पिछली बार जीत दर्ज की थी.
2015 में किसके पास कितने सीट बाहुबलियों की किस्मत का होगा फैसला
दूसरे चरण में कई बाहुबलियों के किस्मत का भी फैसला होना है. इसमें एक नाम दानापुर से राजद के प्रत्याशी रीतलाल यादव का भी है. वहीं, पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद शिवहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रंधीर कुमार सिंह छपरा से और भाई केदारनाथ सिंह बनियापुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
कई दिग्गजों की साख दांव पर
इसके अलावा मधुबन सीट से बीजेपी विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रंधीर, गौड़ा बोराम से जदयू और मंत्री विधायक मदन सहनी, पटना साहिब से बीजेपी विधायक और मंत्री नंद किशोर यादव के लिए वोटिंग भी दूसरे चरण में ही होगी. इस तरह से बीजेपी कोटे के दो और जदयू कोटे से एक मंत्री की साख इस चरण के चुनाव में दांव पर लगी होगी.
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर राजद की 28 सीटों पर भाजपा से सीधी टक्कर
इस चरण में राजद की 28 सीटों पर भाजपा से सीधी टक्कर है. तो वहीं, जदयू को भी इस चरण में 24 सीटों पर राजद से निपटना है. इसके अलावा कांग्रेस 24 सीटों के साथ भाजपा और जदयू के दिग्गजों से मुकाबला कर रही है.
2015 में किसके पास कितने सीट दूसरे चरण में भाजपा की तुलना में कम सीटें होने के बावजूद जदयू के सामने बड़ी चुनौती है, क्योंकि इस चरण में उसके कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है.
- हथुआ में जदयू कोटे से मंत्री रामसेवक सिंह की राजद के राजेश कुशवाहा से सीधी भिड़ंत है.
- परसा में लालू के समधी चंद्रिका राय राजद के छोटेलाल राय के सामने मैदान में हैं.
- हसनपुर में जदयू के राजकुमार राय के सामने राजद के तेजप्रताप यादव हैं.
- महनार में उमेश कुशवाहा के सामने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह हैं.
- दरभंगा ग्रामीण में राजद से पाला बदलकर गए जदयू में गए फराज फातमी की टक्कर राजद के ललित यादव से है.
- बांकीपुर में भाजपा के नितिन नवीन के सामने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा हैं. हालांकि यहां प्लूरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया ने मामला रोचक बना दिया है.
- बेगूसराय में अमिता भूषण को भाजपा के कुंदन सिंह से चुनौती मिल रही है.
- भागलपुर में कांग्रेस के अजीत शर्मा से भाजपा के रोहित पांडेय की भिड़ंत है.
- पटना साहिब में मंत्री और भाजपा नेता नंद किशोर यादव के सामने कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा हैं.
- नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार के सामने गुंजन पटेल हैं.
- कुचायकोट से बाहुबली काली पांडेय इसबार कांग्रेस के टिकट से मैदान में हैं. उनके सामने जदयू ने अमरेंद्र पांडेय को उतारा है.
- बनियापुर में पूर्व मंत्री और राजद प्रत्याशी राम विचार राय की वीआईपी के राजू सिंह से टक्कर है.
दूसरा चरण जदयू के लिए भी अहम है, पार्टी के सामने 30 सीटिंग सीट पर पुराने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बाद सभी की नजरें दूसरे चरण पर टिकी हुई है. जदयू के हिसाब से देखें तो पार्टी के लिए दूसरा चरण काफी अहम है. पार्टी के सामने मौजूदा सीटों पर पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. पार्टी का दावा है कि पहले चरण के बाद मतदाताओं के उत्साह से वो निश्चिंत है. दूसरे चरण में जदयू को काफी अच्छे परिणाम की उम्मीद है.
दूसरे चरण में जदयू के 43 उम्मीदवार
जदयू के सबसे अधिक 43 उम्मीदवार दूसरे चरण में हैं पार्टी ने 19 पर नए प्रत्याशियों को उतारा है. 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू का गठबंधन राजद के साथ था. 2015 में जदयू ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. इन सीटों को बचाना जदयू के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
छह सीटों पर भाजपा और लोजपा में दोस्ताना लड़ाई
दूसरे चरण में छह सीटों पर लोजपा और भाजपा में फ्रेंडली फाइट है. दूसरे चरण में दोनों दलों के उम्मीदवार गोविंदगंज, लालगंज, राघोपुर, रोसड़ा और भागलपुर में खड़े हैं. इनमें गोविंदगंज और लालगंज लोजपा की सीटिंग सीट है. इस लिहाज से भी उसके लिए यह चरण महत्वपूर्ण है. रोसड़ा से रामविलास पासवान के भतीजे और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज के बड़े भाई लोजपा उम्मीदवार हैं.