बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CTET अभ्यर्थियों के आंदोलन के कारण बढ़ाई गई शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास की सुरक्षा - सीटीईटी पास अभ्यर्थी

सीटेट अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) के पटना स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आंदोलनकारी छात्रों ने मंगलवार को सचिवालय सहित शिक्षा मंत्री के आवास को घेरने का निर्णय लिया था. इसे देखते हुए शिक्षा मंत्री के आवास की सुरक्षा कड़ी की गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

By

Published : Apr 26, 2022, 12:21 PM IST

पटना: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर हजारों की संख्या में सीटीईटी पास अभ्यर्थी (CTET pass candidates movement) राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की शिक्षा मंत्री के आवास को घेरने की योजना है. इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास की सुरक्षा (Bihar Education Minister residence security increased) बढ़ा दी गयी है. मंत्री के आवास और उसके आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. खुद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी फिलहाल पटना में ही आवास में हैं. शिक्षा मंत्री के आवास के अंदर किसी को भी मुलाकात के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है. बिहार पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी भी शिक्षा मंत्री के आवास पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग के लिए आंदोलन तेज, CTET छात्रों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

वज्र वाहन भी तैनात: आपको बता दें कि बहुत दिनों से सातवें चरण के नियोजन की मांग को लेकर सीटीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थी पटना के धरनास्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार को उन्होंने सचिवालय सहित शिक्षा मंत्री के आवास को घेरने का निर्णय लिया था. इसे देखेत हुए शिक्षा मंत्री के आवास सहित सर्कुलर रोड पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वज्र वाहन भी नजर आ रहे हैं. जगह-जगह पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है जिससे टीईटी पास अभ्यर्थी उस क्षेत्र में नहीं घुसने पाएं. फिलहाल शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर अभ्यर्थी सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सरकार से जल्द नियोजन की तिथि तय करने की घोषणा की मांग कर रहे हैं.

देखें वीडियो

सातवें चरण की बहाली को लेकर प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि करीब तीन साल से 7वें चरण की बहाली का इसी तरह इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकार सिर्फ शिक्षक नियोजन को लेकर आश्वासन देती है. सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रही है. ऐसे में बिहार के लाखों शिक्षित बेरोजगार सड़क की धूल फांक रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बिहार में हजारों ऐसे टीईटी उतीर्ण छात्र हैं जिसे अभी तक मौका नहीं मिला है. हजारों विद्यालय में सीट खाली है लेकिन सरकार सांतवें चरण के नियोजन की तिथि नहीं निकाल रही है.

ये भी पढ़ें: CBSE Syllabus Change: पाठ्यक्रम में बदलाव पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जताई आपत्ति, कही ये बात...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details