बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का बड़ा असर: अब 'बेइमान' नियोजन इकाइयों पर शिक्षा विभाग की नजर

बिहार में शिक्षक नियोजन से जुड़ी हर जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचाने वाले ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हमने आपको दिखाया था कि भोजपुर और दरभंगा समेत कई जिलों में मेधा सूची की गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है, जिससे बड़े घोटाले की आशंका है. ईटीवी भारत की खबर को देखने के बाद अब शिक्षा विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है और काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों की गहनता से जांच हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

counciling
counciling

By

Published : Jul 23, 2021, 6:20 PM IST

पटना:शिक्षक नियोजन (Bihar Shikshak Niyojan) में पिछली बार जमकर फर्जीवाड़ा (Fraud In Recruitment) हुआ था, जिसका खामियाजा आज तक शिक्षा विभाग भुगत रहा है और उसकी निगरानी जांच भी चल रही है. इस बार इन तमाम धांधलियों से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की. लेकिन कुछ जिले शिक्षा विभाग के आदेश की लगातार अवहेलना कर रहे थे. यह पूरा मामला बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के 90762 पदों पर नियोजन का है जिसके लिए 5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच प्रथम चरण की काउंसलिंग हुई है.

ईटीवी भारत ने आपको बताया था कि भोजपुर ने जो चयन सूची एनआईसी की वेबसाइट पर जारी की है, उसमें बड़ी चालाकी से महत्वपूर्ण जानकारियों को छुपा लिया गया है. वहीं दरभंगा समेत कई जिलों ने तो एनआईसी पर काउंसलिंग की फाइनल लिस्ट जारी ही नहीं की. जिससे यह साफ पता चलता है कि नियोजन में किस हद तक धांधली हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षक नियोजनः काउंसलिंग फर्जीवाड़े में कई गिरफ्तार, पंचायत सेवकों पर भी लटकी तलवार

ईटीवी भारत ने इस धांधली को प्रमुखता से प्रकाशित किया. शिक्षा विभाग की नजर ईटीवी भारत की खबर पर पड़ी और इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि चयन सूची की समीक्षा की जा रही है. चयन सूची में आरक्षण नियम का पालन नहीं किया गया है. मेरिट लिस्ट में भी काउंसलिंग के समय अधिक अंक बताया गया और फाइनल चयन सूची में कम करके या वास्तविक अंक दिखाया गया.

ये भी पढ़ें-BPSC की परीक्षा में सफल हुआ बेटा तो पिता के निकले आंसू, कहा- काश वर्दी पहनने के लिए जिंदा होता

उन्होंने बताया कि एक ही कैंडिडेट का नाम दूसरे नियोजन इकाई की सूची में भी दिख रहा है, उसकी वास्तविक जांच की जा रही है. ऐसे मामलों में आज ही अपनी टीम के साथ डीईओ और डीपीओ समीक्षा कर रहे हैं और अनियमितता पाए जाने पर रद्द करते हुए संबंधित नियोजन इकाई पर कार्रवाई भी की जाएगी.- डॉ रणजीत कुमार सिंह

चयन सूची में नाम या पिता के नाम में टाइपिंग मिस्टेक होने पर उसे आवेदन के आधार पर सुधार करवा दिया जाएगा. अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन एनआईसी पर आज ही अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि कुछ जिले को छोड़ सभी जिलों ने अंतिम मेधा सूची को एनआईसी पर अपलोड कर दिया है.

ये भी पढ़ें-शिक्षा विभाग ने 257 BEO के तबादले पर लगाई रोक, कल किया था ट्रांसफर

डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग बिना मेधा सूची को एनआईसी पर अपलोड किए करवाई गई है, उसे तुरंत कैंसिल कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए डेडीकेटेड कंट्रोल रूम प्रतिदिन काम कर रहा है और इस पर जो भी शिकायतें मिल रही हैं उनकी समीक्षा की जा रही है ताकि समय रहते उनका समाधान हो जाए. उन्होंने इस बात को दोहराया है कि ट्रांसपेरेंसी को मेंटेन करना है और एक भी गलत चयन नहीं हो इसके लिए शिक्षा विभाग हमेशा अलर्ट मोड में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details