पटना:शिक्षा विभाग की पटना में आज बेहद महत्वपूर्ण बैठक (Bihar Education Department Important meeting) हो रही है. इस बैठक पर हजारों अभ्यर्थियों की नजर टिकी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होनी है. इसमें सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ चर्चा में शामिल हैं. इस बैठक में 14 मार्च से 16 मार्च के बीच प्रस्तावित प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग (primary teacher counseling in Bihar) की तैयारी पर चर्चा होगी. इसके अलावा फिजिकल टीचरों के पदों के आवंटन के बाद उनकी काउंसलिंग को लेकर फैसला हो सकता है.
वहीं, 25 फरवरी को जिन प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलना है, उनके प्रमाण पत्रों के सत्यापन की स्थिति पर भी विभाग चर्चा करेगा. इनके अलावा निजी विद्यालयों के संबंधन और 34,540 कोटि के शिक्षकों के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर भी शिक्षा विभाग सभी जिलों से रिपोर्ट लेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में लगभग 45000 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देना सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है.
ये भी पढ़ें: फोल्डर मेंटेंन नहीं होने से बिहार के लाखों शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा, विभाग ने नहीं लिया सबक
इन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से 12 फरवरी तक रिपोर्ट मांगी थी. उस रिपोर्ट पर आज चर्चा होगी. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग का जोर इस बात पर है कि इन 43000 अभ्यर्थियों के टेट/सीटेट सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो जाए क्योंकि इन अभ्यर्थियों के अन्य सर्टिफिकेट की जांच तय समय में पूरी करना पाना संभव नहीं है. बिहार से जुड़े दस्तावेज तो लगभग सत्यापित हो चुके हैं लेकिन इन अभ्यर्थियों के कई दस्तावेज करीब 21 राज्यों के सैकड़ों अलग-अलग संस्थानों से जुड़े हैं. इनकी जांच जारी है.