पटना: फुलवारी शरीफ में एक निजी कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar Dy CM Renu Devi) विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसीं. उन्होंने कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों का नाम लिये बगैर कहा कि जातीय जनगणना (Caste Census) की बात हुई तो हमने साफ कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. वोट की राजनीति करने वाले ही जातीय जनगणना की बात करते हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार बोले- जातीय जनगणना देशहित में, केंद्र अपने निर्णय पर करे विचार
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कल पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) का जन्म दिवस था. वहां हमने कहा कि सबसे पीछे बैठे लोगों का विकास करना ही हमारी सोच है. बीजेपी ने पीछे के लोगों को आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कि मैं भी एक पीछे बैठने वाली महिला हूं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कभी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया.