पटना:पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के पूर्व महासचिव एवं इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन (पूर्वी) (Indian Engineers Federation Eastern) के उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौधरी (Dr. Sunil Kumar Chaudhary) को इंडियन रोड कांग्रेस ने जी-फाइव (G-5) कमिटी का सदस्य मनोनीत किया है. डॉ. चौधरी इंडियन रोड कांग्रेस की तीन-तीन कमिटी के सदस्य बनने वाले बिहार के पहले अभियंता, इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन के पहले उपाध्यक्ष एवं बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के पहले महासचिव बन गए हैं.
जी-फाइव कमिटी आपदा प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्टक्चर को डिजास्टर रेजिलिएन्ट बनाने के विभिन्न आयामों पर काम करती है. डॉ. चौधरी जीटू कमिटी के भी सदस्य है जो सड़क, पुल, आपदा, पर्यावरण से जुड़े ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के विभिन्न आयामों पर काम करती है. डॉ. चौधरी इंडियन रोड कांग्रेस की जी थ्री कमिटी के भी सदस्य हैं जो सड़क निर्माण में कार्बन फुट प्रिन्ट विषय पर काम करती है.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: जनता दल यूनाइटेड ने 20 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, जानिए किस-किस पर लगाया दांव
इस तरह डॉ. चौधरी इंडियन रोड कांग्रेस की तीन महत्वपूर्ण कमिटियों के सदस्य के तौर पर सड़क एवं पुल निर्माण में कार्बन फुट प्रिन्ट, आपदा प्रबंधन एवं ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान करते हुए मानक संहिता का निर्माण कर बिहार, बिहार अभियंत्रण सेवा संघ एवं इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.
ये भी पढ़ें: 28 जनवरी को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री
डॉ. सुनील चौधरी ने कहा कि यह जिम्मेदारी मुझे आपदा रोधी समाज एवं आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण की दिशा में सार्थक प्रयास करने हेतु प्रेरित करेगा. डॉ. चौधरी अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी एवं सामाजिक संगठनों से जुड़कर भूकंप एवं उससे निपटने के लिए डिजास्टर रेजिलिएन्ट एवं कॉस्ट इफेक्टिव टेक्नोलॉजी को समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने का काम करते रहे हैं. डॉ. चौधरी को 30 अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं एवं 212 शोध पत्र विभिन्न प्रतिष्ठित जर्नल एवं कांफ्रेंस में प्रकाशित हुए हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP