पटना:बिहार के सभी डाकघरों (Bihar division post offices) में कोर बैंकिंग सेवा शुरू होने से इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा. इस सेवा के शुरू होने से जहां लेन-देन में आसानी होगी. वहीं, इसका लाभ 2 करोड़ 24 लाख 83 हजार 429 बचत खाता धारकों को मिलेगा. डाकघरों के कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ने से सबसे अधिक लाभ ग्रामीण खाताधारकों को होगा.
ये भी पढ़ें: पटना में किन्नर की हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे ट्रांसजेंडरों पर बरसी पुलिस की लाठियां
बुजुर्गों और महिलाओं को प्रखंडों के उप डाकघरों में जाने की जहमत नहीं उठानी होगी. बिहार परिमंडल डाकघर में इसको लेकर कोर बैंकिंग सॉल्यूशन पर विशेष आवरण का विमोचन भी किया गया. चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल जलेश्वर कहर ने इसका विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब बिहार के ग्रामीण इलाकों की बैंकिंग सुविधा बेहतर हो जाएगी. डाकघरों में भी बिना किसी शुल्क के लेन-देन बेहतर तरीके से संभव हो सकेगा.
इस सेवा के तहत बैंकों के तर्ज पर ही अब डाकघरों में ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एसएमएस और एटीएम का लाभ आसानी से सभी को मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि कनेक्टिविटी की समस्या के कारण कई शाखा डाकघर कोर बैंकिंग सेवा से जुड़ नहीं पा रहे थे. स्पेशल एंटीना लगाकर डाकघरों में इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गई है.